लॉगिन

मारुति सुजुकी अप्रैल 2024 से अपने वरिष्ठ मैनेजमेंट में बदलाव करेगी

घोषणा में सीवी रमन, शशांक श्रीवास्तव, तरुण अग्रवाल, संदीप रैना और सात अन्य वरिष्ठ सदस्यों का ट्रांसफर करना शामिल है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 30, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी ने अपने वरिष्ठ मैनेजमेंट कर्मियों (एसएमपी) में बदलाव की घोषणा की है, जो 1 अप्रैल, 2024 से प्रभावी होगा. इस घोषणा में सीवी रमन, शशांक श्रीवास्तव, तरुण अग्रवाल, संदीप रैना और सात अन्य वरिष्ठ सदस्यों का ट्रांसफर कर दिया है. मारुति सुजुकी के इंजीनियरिंग प्रमुख सीवी रमन को अब 'सदस्य कार्यकारी समिति' में शिफ्ट कर दिया गया है. मार्केटिंग और सेल्स प्रमुख शशांक श्रीवास्तव को भी सदस्य कार्यकारी समिति में भेज दिया गया है. रमन और श्रीवास्तव दोनों अब एसएमपी सदस्य नहीं रहेंगे.

    Shashank Srivastava 2022 10 31 T05 30 13 338 Z

    श्रीवास्तव की जगह तरुण अग्रवाल को लिया गया है, जिन्हें मारुति सुजुकी में कार्यकारी अधिकारी और पावरट्रेन वर्टिकल के प्रमुख से इंजीनियरिंग के नए प्रमुख के रूप में पदोन्नत किया गया है. अग्रवाल पिछले 34 वर्षों से कंपनी के साथ हैं और उन्हें इलेक्ट्रिकल, कनेक्टेड सिस्टम, प्रोडक्ट योजना, स्टाइलिंग और डिजाइन सहित इंजीनियरिंग के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल है. इस बीच, पार्थो बनर्जी मारुति में मार्केटिंग और सेल्स के नए प्रमुख हैं, उन्हें सर्विस प्रमुख की उनकी वर्तमान भूमिका से ऊपर उठाया गया है. बनर्जी पिछले 34 वर्षों से MSIL में हैं, उन्होंने कंपनी में अपना करियर शुरू किया था.

     

    यह भी पढ़ें: 2019 मारुति सुजुकी बलेनो, वैगनआर का फ्यूल पंप में खराबी के कारण रिकॉल हुआ

     

    संदीप रैना को कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रोडक्ट विकास और लागत और कार्यक्रम मैनेजमेंट के प्रमुख के रूप में उनकी वर्तमान भूमिका से प्रोडक्ट योजना के प्रमुख के रूप में नामित किया गया है. रैना 30 वर्षों से मारुति सुजुकी इंडिया में हैं और उनके पास आईआईटी, रूड़की से स्नातक की डिग्री और एमडीआई, गुड़गांव से एमबीए की डिग्री है. कंपनी ने राम सुरेश अकेला को मार्केटिंग के कार्यकारी अधिकारी के रूप में चुना है, जो 31 वर्षों से अधिक समय से कंपनी में हैं.

    oef7l7j8 maruti suzuki 650 650x400 27 April 21

    इसके अलावा, एचआर और आईटी के प्रमुख राजेश उप्पल को सदस्य कार्यकारी समिति में शिफ्ट कर दिया गया है, जिससे वह अब एसएमपी का हिस्सा नहीं रह गए हैं. आईटी के वर्तमान कार्यकारी उपाध्यक्ष मनोज गौतम को आईटी प्रमुख का पद सौंपा गया है. मानव संसाधन के वर्तमान कार्यकारी उपाध्यक्ष साहिल बी लाल को मानव संसाधन प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है. गौतम और लाल दोनों ने एमएसआईएल में क्रमशः 18 साल और 12 साल बिताए हैं.

     

    अंत में सप्लाई चेन के प्रमुख सुनील कक्कड़ को कॉर्पोरेट योजना के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि दीपक ठुकराल को सप्लाई चेन के प्रमुख के रूप में नामित किया गया है. राहुल भारती को कॉर्पोरेट योजना प्रमुख के रूप में उनकी भूमिका से पहले कॉर्पोरेट मामलों के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है. नई भूमिकाएँ और परिवर्तन नए वित्तीय वर्ष से प्रभावी होंगे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें