लॉगिन

मर्सिडीज-एएमजी GT 63 SE परफॉर्मेंस 4-डोर कूपे भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 3.30 करोड़ से शुरू

जीटी 63 ई परफॉर्मेंस भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध एएमजी का सबसे शक्तिशाली मॉडल है जो 831 बीएचपी और 1,470 एनएम टॉर्क पैदा करता है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 11, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने नई एएमजी जीटी 63 एस ई-परफॉर्मेंस को भारत में ₹3.30 करोड़ की (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसके साथ ही अपनी परफॉर्मेंस कार लाइन-अप का विस्तार किया है. जीटी 63 एस ई-परफॉरमेंस एएमजी का भारत की सड़कों पर उतरने वाला कंपनी का सबसे शक्तिशाली मॉडल है और साथ ही भारत में आने वाली कंपनी की पहली प्लग-इन हाइब्रिड परफॉर्मेंस कार है. मर्सिडीज का कहना है कि जीटी 63 ई-परफॉर्मेंस की चाबी ग्राहकों को फॉर्मूला 1 ड्राइवर लुईस हैमिल्टन द्वारा व्यक्तिगत रूप से सौंपी जाएंगी.

    Mercedes AMG GT 63 S E Performance 1

    कार की सबसे बड़ी खासियत इसका इंजन है. प्लग-इन हाइब्रिड सेट-अप AMG के 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन को एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ता है जो 831 बीएचपी और 1,470 एनएम का टॉर्क पैदा करने के लिए रियर एक्सल पर लगा हुआ है. पेट्रोल ट्विन-टर्बो V8 630 बीएचपी की ताकत और 900 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है और इसे 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में जोड़ा गया है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर को 201 bhp और 320 Nm तक टॉर्क पैदा करने के लिए तैयार किया गया है. इलेक्ट्रिक मोटर को मर्सिडीज के साथ 6.1 kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है, जिसमें कहा गया है कि सिस्टम को ऑल-इलेक्ट्रिक ड्राइविंग रेंज पर सर्वोच्च प्रदर्शन की पेशकश करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

    Mercedes AMG GT 63 S E Performance

    4मैटिक+ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के माध्यम से सभी चार पहियों को ताकत भेजी जाती है, जो विशिष्ट रूप से रियर-एक्सल-माउंटेड मोटर को प्रॉप शाफ्ट के माध्यम से फ्रंट व्हील्स को पावर भेजने की सुविधा देता है, अगर यह व्हील स्लिप का पता लगाता है. मर्सिडीज ने दावा किया है कि एएमजी जीटी 63 ई-परफॉर्मेंस महज 2.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 316 किमी प्रति घंटा है.

    Mercedes AMG GT 63 S E Performance 2

    जीटी 63 एस ई-परफॉरमेंस भारत में एएमजी जीटी 4-डोर कूपे की वापसी के भी संकेत देती है, जो पहले 2020 में भारत में बिक्री के लिए गई थी. 2023 कार में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जिनमें नए डिजाइन के पहिये और नए स्टाइल वाले बंपर शामिल हैं.

     

    कैबिन डिज़ाइन अधिकांश नई मर्सिडीज से परिचित है, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेंट्रल टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड के ऊपर ट्विन 12.4-इंच डिस्प्ले हैं. इस बीच कैबिन को एएमजी-विशिष्ट तत्वों जैसे एएमजी स्टीयरिंग व्हील, स्पोर्ट्स सीट्स और स्पोर्टियर इंटीरियर फैब्रिक्स और ट्रिम्स से सजाया गया है.

    एएमजी जीटी 63 एस ई-परफॉर्मेंस  का मुकाबला Panamera Turbo S e-Hybrid जैसी कारों से है.

    Calendar-icon

    Last Updated on April 11, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें