लॉगिन

मर्सिडीज-एएमजी SL55 भारत में 22 जून को होगी लॉन्च

SL रेंज मर्सिडीज-बेंज की ओपन-टॉप स्पोर्ट्स कारों की सबसे प्रशंसित रेंज में से एक है और जब इसे यहां बेचा गया था तो भारत में इसकी काफी प्रशंसक हुई थी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 23, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    यह अब आधिकारिक हो गया है कि मर्सिडीज-बेंज 22 जून को भारत में AMG SL55 लॉन्च करेगी. 'SL' रेंज ब्रांड के सबसे लंबे समय तक चलने वाले नामों में से एक है और खुली हुई छत वाली रोडस्टर्स SL की सिंगल रो का प्रतिनिधित्व करती है जिसे पहली बार 1952 में 190 के साथ पेश किया गया था.

     

    यह भी पढ़ें: मर्सिडीज-बेंज ने वित्त वर्ष 2023 में 16,497 कारों की बिक्री के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ बिक्री प्रदर्शन किया

    Mercedes AMG SL 55 India Launch Confirmed For June 22 2

    SL55 में फैब्रिक रूफ है जिसे 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी खोला और बंद किया जा सकता है

     

    SL रेंज की सातवीं पीढ़ी को 2022 में लॉन्च किया गया था, और इसमें मर्सिडीज की नई डिजाइन भाषा है. ड्रॉप-टॉप में फैब्रिक रूफ मिलती है जिसे 40 किमी प्रति घंटे की गति से भी खोला और बंद किया जा सकता है. कार के कैबिन में 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और सेंटर कंसोल में एडजस्टेबल 11.9 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन है. यह सेटअप ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है, इसमें  MBUX डिजिटल असिस्टेंट भी देखने को मिलता है. अन्य फीचर्स में 'एयरस्कार्फ' नेक-लेवल हीटिंग सिस्टम, इन-बिल्ट मसाज फंक्शन के साथ हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम शामिल हैं.

    Mercedes AMG SL 55 India Launch Confirmed For June 22 1

    कार के कैबिन में 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और सेंटर कंसोल में एडजस्टेबल 11.9 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन है.

     

    SL55 एक ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 4.0-लीटर V8 इंजन के साथ आती है जो इसे 469 bhp की ताकत और 699 एनएम का पीक टॉर्क बनाने की क्षमता देता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इस कार में AMG 4मैटिक ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम है, जो इसे 3.8 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में  मदद करता है और इसकी टॉप स्पीड 294 किलोमीटर प्रति घंटा है.

    Mercedes AMG SL 55 India Launch Confirmed For June 22 4

    SL55 एक ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 4.0-लीटर V8 इंजन के साथ आती है जो  469 bhp की ताकत और 699 एनएम का टॉर्क बनाती है

     

    SL की पांचवीं पीढ़ी को उस समय काफी प्रशंसक मिली थी,  जब इसे पहले यहां बेचा गया था. यह देखते हुए कि यह मॉडल CBU के रूप में हमारे बाजार में आएगा, SL55 की कीमत लगभग ₹2 करोड़ (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है.

    Calendar-icon

    Last Updated on May 23, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें