लॉगिन

मर्सिडीज-बेंज जीएलई फेसलिफ्ट और एएमजी सी 43 सेडान 2 नवंबर को भारत में होंगी लॉन्च

2023 को समाप्त करने के लिए, मर्सिडीज अपनी सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी में से एक का ताज़ा वैरिएंट पेश करने के साथ एक लोकप्रिय एएमजी सेडान के नये वैरिएंट के साथ आएगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 17, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज-बेंज ने हाल ही में घोषणा की है कि वह आने वाले हफ्तों में भारत में दो और मॉडल लॉन्च करेगी. कारएंडबाइक अब पुष्टि कर सकता है कि जिन दो वाहनों की बात हो रही है वे हैं फेसलिफ्टेड मर्सिडीज-बेंज जीएलई एसयूवी और बिल्कुल नई मर्सिडीज-एएमजी सी 43 सेडान हैं, और दोनों 2 नवंबर को लॉन्च की जाएंगी. जीएलई भारत में मर्सिडीज के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक बनी हुई है, जबकि सी 43 पोर्टफोलियो में एक महत्वपूर्ण कार है, यह देखते हुए कि इसका पिछला मॉडल हमारे बाजार में कितना सफल था.

     

    यह भी पढ़ें: मर्सिडीज़ ने मायबाक़ विज़न 6 कॉन्सेप्ट को मुंबई में किया पेश, नई ईवी खरीदने पर डिस्काउंट की भी घोषणा

     

    मर्सिडीज-बेंज ने पहली बार फरवरी 2023 में जीएलई फेसलिफ्ट को पेश किया था, जहां बाहरी और कैबिन परिवर्तन मामूली थे, इलेक्ट्रिक पावरट्रेन और बोर्ड पर एडवांस तकनीक के साथ बॉडी के नीचे परिवर्तन किए गए थे.

    Mercedes GLE facelift

    बदली हुई GLE SUV का अनावरण इस साल की शुरुआत में किया गया था

     

    डैशबोर्ड वही है, केवल नए स्टीयरिंग व्हील पर टच-सेंसिटिव कंट्रोल के साथ नए ट्रिम दिये गए हैं जो पहले केवल मर्सिडीज के मायब़ाक लाइन-अप पर देखे गए थे. तकनीक की बात करें तो जीएलई फेसलिफ्ट में अब दूसरी पीढ़ी का एमबीयूएक्स सॉफ्टवेयर मिलता है, हालांकि इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ट्वीन 12.3 इंच स्क्रीन को बरकरार रखा गया है.

     

    विश्व स्तर पर, पूरा जीएलई लाइन-अप इलेक्ट्रिक है और सभी पावरट्रेन 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से सुसज्जित हैं. वैश्विक लाइन-अप में नया GLE 400e प्लग-इन-हाइब्रिड है जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर और 31.2 kWh बैटरी पैक के साथ 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, लेकिन यह देखना बाकी है कि भारत में एसयूवी का यह वैरिएंट पेश किया जाएगा या नहीं.

    Mercedes Benz C43 AMG 2023

    नई पीढ़ी के एएमजी सी 43 में कम सिलेंडर हैं, लेकिन अधिक शक्ति है

     

    W206 C-क्लास पर आधारित, नई एएमजी C 43 सेडान के बोनट के नीचे एक बड़ा बदलाव है, इसमें अब 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर इंजन है जो एक इलेक्ट्रिक टर्बोचार्जर के साथ आता है, जिसे M139 नाम दिया गया है. यह हाइब्रिड सिस्टम पिछले 3.0-लीटर V6 इंजन की जगह लेता है, जो लगभग 400 bhp की ताकत और 500 Nm का पीक टॉर्क बनाता है. इसके अतिरिक्त, इसमें 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम है, जो 'बूस्ट' फ़ंक्शन के माध्यम से अतिरिक्त ताकत दे सकता है. यह नया पावरट्रेन 'रेस स्टार्ट' से लैस 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है, जो 4मैटिक ड्राइव सिस्टम के माध्यम से सभी चार पहियों को ताकत देता है.

     

    उम्मीद है कि सी 43 की कीमत ₹90 लाख से थोड़ी कम होगी, जबकि जीएलई फेसलिफ्ट की कीमत ₹1 करोड़ होगी, (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है.

    Calendar-icon

    Last Updated on October 17, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें