लॉगिन

मर्सिडीज-बेंज GLS फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 1.32 करोड़

फ्लैगशिप एसयूवी दो वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत ₹1.32 करोड़ से ₹1.37 करोड़ (एक्स-शोरूम) तक है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 8, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज-बेंज ने भारत में 2024 GLS एसयूवी लॉन्च की है. अप्रैल 2023 में वैश्विक स्तर पर पेश किए गए इस मॉडल में कई बदलाव और कुछ नए फीचर्स हैं. फेसलिफ्टेड, फ्लैगशिप एसयूवी को दो वैरिएंट में पेश किया जाएगा, जिनकी कीमत 450 पेट्रोल वैरिएंट के लिए ₹1.32 करोड़ और 450डी डीजल वैरिएंट के लिए ₹1.37 करोड़ (एक्स-शोरूम) है.

     

    यह भी पढ़ें: 2024 मर्सिडीज़ बेंन्ज़ GLS की पहली ड्राइव: रथ की सवारी

    Foto Jet 2024 01 08 T133419 185

    एसयूवी में चार हॉरिज़ांटल स्लैट के साथ एक बड़ी ग्रिल मिलती है

     

    दिखने के हिसाब से जीएलएस फेसलिफ्ट में सबसे स्पष्ट बदलाव चार बड़े हॉरिज़ांटल स्लैट्स के साथ बड़ी ग्रिल है. अन्य बदलावों में नए आकार के इंटेक और साइड वेंट के साथ नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट बम्पर, नए अलॉय व्हील, एक नया रियर बम्पर और नई टेललाइट ग्राफिक्स शामिल हैं. कैबिन में मर्सिडीज ने अतिरिक्त फीचर्स और ग्राफिक्स के साथ MBUX सिस्टम को बदला है. ऑफ-रोड मोड में ग्रेडिएंट, लेटरल झुकाव, कंपस और स्टीयरिंग एंगल रीडआउट के लिए नए ग्राफिक्स मिलते हैं और एसयूवी के 360-डिग्री कैमरा सेट-अप के साथ एक नया ट्रांसपेरेंट बोनट व्यू फ़ंक्शन भी मिलता है.

    Mercedes Benz GLS 400 21

    जीएलएस फेसलिफ्ट में नए आकार के इनटेक और साइड वेंट के साथ एक नया डिज़ाइन वाला फ्रंट बम्पर मिलता है

     

    जीएलएस फेसलिफ्ट के फीचर्स की लिस्ट में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेशन और हीटिंग फ़ंक्शन के साथ मेमोरी सीटें, एक वायरलेस फोन चार्जर और 13-स्पीकर बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम शामिल है. सुरक्षा फीचर्स में एसयूवी के चारों ओर 9 एयरबैग, 360-डिग्री व्यू कैमरे और 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर शामिल हैं. इसमें ADAS भी मिलता है, जिसमें एक्टिव लेन कीप असिस्ट, क्रॉस ट्रैफिक वार्निंग, एक्टिव पार्किंग असिस्ट, फ्रंट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट और बहुत कुछ शामिल है.

    Mercedes Benz GLS 400 14

    एसयूवी में इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 12.3-इंच यूनिट की सुविधा जारी है

     

    इसके पावरट्रेन की बात करें तो, GLS को 450 वैरिएंट में 3.0-लीटर पेट्रोल और 450d वैरिएंट में 3.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है. पेट्रोल मोटर 375 बीएचपी की ताकत और 500 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है जबकि डीजल इंजन 362 बीएचपी की ताकत और 750 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है.

     

    नई GLS का मुकाबला बीएमडब्ल्यू X7 और ऑडी Q7 से है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें