लॉगिन

मर्सिडीज़-बेंज लिमिटेड-रन G63 AMG 'ग्रांड एडिशन' भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 4 करोड़

यह मॉडल भारत में केवल 25 इकाइयों तक सीमित है, और केवल मौजूदा मर्सिडीज-मेबैक, मर्सिडीज-एएमजी और एस-क्लास ग्राहकों को बेचा जाएगा.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 27, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज-बेंज ने अपनी G63 AMG SUV का सीमित एडिशन लॉन्च किया है. ग्रांड एडिशन कहे जाने वाले, एसयूवी के इस वैरिएंट में मानक G63 AMG की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव हैं और यह भारत में केवल 25 कारों तक सीमित होगी, प्रत्येक की कीमत ₹4 करोड़ (एक्स-शोरूम) होगी. लेकिन इतना ही नहीं, ब्रांड ने यह भी कहा है कि G63 ग्रांड एडिशन केवल मौजूदा मर्सिडीज-मायबाक, मर्सिडीज-एएमजी और एस-क्लास ग्राहकों को बेची जाएगी. वाहन की डिलेवरी Q1 2024 से शुरू होगी.

    Mercedes Benz Launches Limited Run G63 AMG Grand Edition In India Priced at Rs 4 Crore 1

    एसयूवी के बाहरी हिस्से के कई हिस्सों को कालाहारी गोल्ड मैग्नो शेड में तैयार किया गया है

     

    दिखने में ग्रांड एडिशन के बाहरी हिस्से के कई हिस्से कालाहारी गोल्ड मैग्नो शेड में तैयार किए गए हैं जैसे कि एएमजी लोगो, मर्सिडीज स्टार, फ्रंट और रियर इनले और स्पेयर व्हील रिंग आदि, इसमें टेक गोल्ड फिनिश वाले 22 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं. एसयूवी का कैबिन ब्लैक और गोल्ड थीम में तैयार किया गया है. इसमें गोल्ड स्टिचिंग वाली काला नप्पा लैदर सीटें और बैकरेस्ट में एएमजी लोगो के साथ गोल्ड की स्ट्रिप शामिल है. कार में एक यात्री-साइड ग्रैब हैंडल भी है जिस पर 'ग्रांड एडिशन' लिखा है, साथ ही फर्श मैट भी हैं जो समान काले और सुनहरे रंग की योजना का उपयोग करते हैं.

    Mercedes Benz Launches Limited Run G63 AMG Grand Edition In India Priced at Rs 4 Crore 2

    एसयूवी की सीटें गोल्ड की सिलाई के साथ काले रंग में तैयार की गई हैं

     

    ताकत की बात करें तो इसमें G63 ग्रांड एडिशन मानक G63 AMG में समान 4.0 लीटर V8 इंजन के साथ आती है. विचाराधीन इंजन 577 बीएचपी की अधिकतम ताकत और 850 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. एसयूवी 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 220 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ आती है. 

    Calendar-icon

    Last Updated on September 27, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें