मर्सिडीज बेंज की नयी सेडान ई-क्लास 220डी भारत में पेश
जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने अपनी नई सेडान ई-क्लास 220डी भारत में पेश की है. इसकी कीमत पुणे शोरूम में 57.14 लाख रुपये होगी.
हाइलाइट्स
- ई 220 डी वाहन नये चार सिलेंडर वाले डीजल इंजन ओएम 654 वाला होगा.
- कंपनी ने नया डीजल इंजन ओएम-654 भी बाजार में पेश किया है.
- ई-क्लास 220डी की कीमत पुणे शोरूम में 57.14 लाख रुपये होगी.
जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने अपनी नई सेडान ई-क्लास 220डी भारत में पेश की है. इसकी कीमत पुणे शोरूम में 57.14 लाख रुपये होगी. इसके साथ ही कंपनी कंपनी ने चार-सिलेंडर वाला एक नया डीजल इंजन ओएम-654 भी बाजार में पेश किया है. कंपनी यह इंजिन यहां चकन कारखाने में बनाएगी. मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास 220डी
कंपनी ने उम्मीद जताई है कि ई350डी डीजल और ई200 पेट्रोल संस्करण की सफलता के बाद ई-220 डी बाजार में ई-श्रेणी की मांग को बल देगा. वह ई 220डी की पेशकश के साथ वह अपनी ई-श्रेणी वाहन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है.
मर्सिडीज-बेंज ई 220 डी को स्थानीय स्तर पर ऑटोमेकर के चकान प्लांट में असेम्बल किया जाएगा
कंपनी की नयी गाड़ी ई 220 डी वाहन नये चार सिलेंडर वाले डीजल इंजन ओएम 654 वाला होगा. मर्सीडीज बेंज इंडिया के वाहनों में मेबेक एस 500, एस क्लास, ई क्लास, सीएलए लग्जरी सेडान, जीएलए, जीएलई व जीएलएस लग्जरी स्पोटर्स यूटिलिटी वाहन है.
कंपनी ने उम्मीद जताई है कि ई350डी डीजल और ई200 पेट्रोल संस्करण की सफलता के बाद ई-220 डी बाजार में ई-श्रेणी की मांग को बल देगा. वह ई 220डी की पेशकश के साथ वह अपनी ई-श्रेणी वाहन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है.
कंपनी की नयी गाड़ी ई 220 डी वाहन नये चार सिलेंडर वाले डीजल इंजन ओएम 654 वाला होगा. मर्सीडीज बेंज इंडिया के वाहनों में मेबेक एस 500, एस क्लास, ई क्लास, सीएलए लग्जरी सेडान, जीएलए, जीएलई व जीएलएस लग्जरी स्पोटर्स यूटिलिटी वाहन है.
# Mercedes# mercedes e class# Mercedes Benz# मर्सिडीज बेंज# मर्सिडीज बेंज इंडिया# मर्सिडीज बेंज कार# Cars
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.