लॉगिन

एमजी हैक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन 10 अप्रैल को होगा लॉन्च

ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को मानक हैक्टर की तुलना में कॉस्मेटिक बदलाव मिलेगा और यह सबसे महंगे वैरिएंट पर आधारित होने की संभावना है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 8, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • ब्लैक स्टॉर्म को स्टैंडर्ड हेक्टर के मुकाबले दिखने में बदलाव मिलेंगे
  • पेट्रोल और डीजल वैरिएंट में पेश किए जाने की उम्मीद है
  • इसकी कीमत मानक हैक्टर एसयूवी से ज्यादा होगी

एमजी मोटर इंडिया 10 अप्रैल, 2024 को नई हेक्टर ब्लैक स्टॉर्म लॉन्च करेगी. ग्लॉस्टर के बाद कार निर्माता का दूसरा ब्लैक स्टॉर्म बैज मॉडल, हैक्टर ब्लैक स्टॉर्म में मानक एसयूवी की तुलना में कई बदलाव मिलने की उम्मीद है, हालांकि फीचर्स सूची में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. उम्मीद है कि ब्लैक स्टॉर्म हेक्टर के फुली-लोडेड वैरिएंट पर आधारित होगी और इसकी कीमत मानक एसयूवी से अधिक होगी. ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म की कीमत मानक मॉडल से लगभग ₹70,000 अधिक थी.

MG Hector Hero Shot Dune Brown Color Jpg

हैक्टर ब्लैकस्टॉर्म के सबसे महंगे हेक्टर वैरिएंट पर आधारित होने की संभावना है

 

दिखाई गई सिंगल तस्वीर के आधार पर, ब्लैकस्टॉर्म वैरिएंट मानक हेक्टर पर देखे गए क्रोम को बहुत कम कर देती है. बड़ी आर्गील ग्रिल और उसके फ्रेम दोनों को ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट मिलता है. डुअल-टोन अलॉय व्हील भी ऑल ब्लैक थीम के साथ आते हैं, जबकि हेडलैंप हाउसिंग के आसपास, विंग मिरर और ब्रेक कैलिपर्स पर लाल रंग दिखाई देते हैं. ब्लैक-आउट थीम को कैबिन में भी पेश किए जाने की उम्मीद है.

 

यह भी पढ़ें: एमजी साइबरस्टर इलेक्ट्रिक रोडस्टर भारत में हुई पेश

 

इंजन के तहत, उम्मीद है कि हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म को 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. उम्मीद है कि ब्लैकस्टॉर्म को पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जबकि डीजल को केवल मैनुअल के साथ पेश किया जाएगा.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें