लॉगिन

एमजी मोटर ने भारत 1.75 लाख कारें बेचने का आंकड़ा पार किया

एमजी ने 2019 में हैक्टर एसयूवी के साथ भारतीय बाज़ार में अपनी शुरुआत की थी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 8, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    एमजी मोटर इंडिया ने आज घोषणा की कि उसने भारतीय बाजार में प्रवेश करने के बाद से 1,75,000 से अधिक वाहन बेचे हैं और 2 लाख के आंकड़े के करीब है. कंपनी ने गुजरात के हलोल में जनरल मोटर्स के प्लांट का अधिग्रहण करने के बाद 2017 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया और 2019 में हैक्टर के लॉन्च के साथ अपनी बिक्री, निर्माण और परिचालन को शुरू किया. ब्रांड के पोर्टफोलियो में वर्तमान में 5 वाहन हैं जिनमें 2 इलेक्ट्रिक वाहन, कॉमेट और जेडएस ईवी शामिल हैं.

     

    यह भी पढ़ें: एमजी ZS ईवी को मिला लेवल 2 ADAS, नए सबसे महंगे वैरिएंट की कीमत ₹ 27.89 लाख

    MG Hector 2023 TRACKING 1

    एमजी की भारत में पहली लॉन्चिंग हैक्टर एसयूवी थी

     

    मई 2023 में निर्माता ने अगले 5 वर्षों में भारतीय बाजार में पांच नई कारें लॉन्च करने और देश में दूसरा प्लांट स्थापित करने की अपनी योजना की पुष्टि की. निर्माता के प्रोडक्शन रोडमैप में मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं, और उसका अनुमान है कि 2028 तक भारत में उसकी कुल बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी 75 प्रतिशत तक होगी. जुलाई 2023 में ईवी की बिक्री निर्माता की कुल मासिक बिक्री संख्या का 33 प्रतिशत थी. ईवी बिक्री के मामले में कार निर्माता वर्तमान में टाटा मोटर्स के बाद दूसरे स्थान पर है.

    MG Equips ZS EV With Level 2 ADAS

    जुलाई 2023 में निर्माता की कुल मासिक बिक्री संख्या में ईवी की बिक्री 33 प्रतिशत थी

     

    2023 में कंपनी ने अप्रैल में 6,051 कारों की अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री के आंकड़े दर्ज किए. जुलाई 2023 में इसकी बिक्री संख्या 5,012 वाहन रही, जो पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है. ब्रांड ने हाल ही में ZS EV इलेक्ट्रिक एसयूवी का एक नया वैरिएंट भी लॉन्च किया है, जो इसके सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से एक है, जो लेवल -2 (ADAS) के साथ आती है. इसमें 17 ADAS फ़ंक्शन शामिल हैं जिनमें ट्रैफिक जाम असिस्ट (टीजेए), फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग (एफसीडब्ल्यू), स्पीड असिस्ट सिस्टम (एसएएस), और एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (एसीसी) शामिल हैं.

    MG Comet Action 8

    कॉमेट एमजी का नई इलेक्ट्रिक कार है और यह वूलिंग एयर पर आधारित है

     

    इसके अलावा, ब्रांड ने भारत में एक माइक्रो-ईवी के लिए पेटेंट भी दायर किया है, जिसका डिज़ाइन बाओजुन येप के समान है, जिसे हाल ही में चीन में पेश किया गया था. उम्मीद है कि एमजी बाद में भारत में वाहन का रीबैज वैरिएंट लॉन्च करेगा. ब्रांड ने अपनी नई ईवी, कॉमेट के साथ उसी रणनीति का पालन किया, जो एमजी की सहयोगी कंपनियों में से एक, वूलिंग के एयर पर आधारित है.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 8, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें