लॉगिन

मिनी कंट्रीमैन शैडो एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 49 लाख

कंट्रीमैन का यह सीमित वैरिएंट केवल 24 कारों तक सीमित होगा. यह कंट्रीमैन कूपर एस JCW इंस्पायर्ड वैरिएंट पर आधारित है और इसमें मानक मॉडल की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 10, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मिनी ने भारतीय बाजार के लिए अपनी कंट्रीमैन एसयूवी का एक नया सीमित वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसे शैडो एडिशन नाम दिया गया, यह कंट्रीमैन कूपर एस JCW इंस्पायर्ड वैरिएंट पर आधारित है और इसमें मानक मॉडल की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. इस वैरिएंट को केवल 24 कारों तक सीमित रखा जाएगा, प्रत्येक की कीमत ₹49 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है. एसयूवी को केवल मिनी इंडिया की वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है.

     

    यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू ने दिखाई अगली पीढ़ी की X2 और iX2 की झलक

    Mini Countryman Shadow Edition Launched Priced At Rs 49 Lakh

    शैडो एडिशन के बोनट स्कूप और फ्रंट फेंडर पर मैट-फिनिश डिकल्स हैं

     

    दिखने में, शैडो एडिशन में पियानो ब्लैक बाहरी रंग है और इसमें कुछ छोटे-बड़े बदलाव किये गए हैं जैसे कि इसके बोनट स्कूप और फ्रंट फेंडर पर मैट-फिनिश डिकल्स और सी-पिलर के ऊपर शैडो एडिशन स्टिकर आदि. इसके अलावा दिखने में जॉन कूपर वर्क्स एयरोडायनामिक्स किट के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील शामिल हैं. एसयूवी के कैबिन में ब्राउन अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, ऐप्पल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और हरमन कार्डन साउंड सिस्टम समेत अन्य फीचर्स हैं.

    Mini Countryman Shadow Edition Launched Priced At Rs 49 Lakh 2

    कार के कैबिन में ब्राउन अपहोल्स्ट्री है

     

    सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल के साथ क्रूज़ कंट्रोल, पार्क डिस्टेंस कंट्रोल और एक पार्किंग कैमरा मिलता है.

    Mini Countryman Shadow Edition Launched Priced At Rs 49 Lakh 1

    एसयूवी 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है

     

    इंजन की बात करें तो, एसयूवी 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 5,000 - 6,000 आरपीएम पर 176 बीएचपी की ताकत बनाता है और 1,350 - 4,600 आरपीएम पर 280 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. पावरट्रेन 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. कार 7.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 225 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें