लॉगिन

मोटो मोरिनी एक्स-केप 650 और एक्स-केप 650X की कीमतें रु. 1.31 लाख तक कम हुईं

मोटो मोरिनी एक्स-केप 650 और एक्स-केप 650X की कीमत अब क्रमश: रु. 5.99 लाख और रु.6.49 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है. नई कीमतें अब पूरे भारत में लागू होंगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 15, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • मोटो मोरिनी ने भारत में एक्स-केप 650 और एक्स-केप 650X की कीमतें घटाईं
  • एक्स-केप की कीमत अब रु.5.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं
  • नई कीमतें अब पूरे भारत में लागू हो गई हैं

आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया (AARI) का एक हिस्सा मोटो मोरिनी ने भारत में X-Cape 650 और X-Cape 650X की कीमतों में बदलाव की घोषणा की है. कुछ साल पहले लॉन्च के वक्त इसकी कीमत क्रमश: 7.30 लाख और 7.50 लाख थी.  लेकिन अब कंपनी ने कीमतों में बड़ी कटौती कर दी है. एक्स-केप 650 की कीमत रु. 5.99 लाख हो गई है, जिसमें पहले की तुलना में 1.31 लाख की कटौती की गई है, वहीं एक्स-केप 650X की कीमत अब रु. 6.49 लाख यानि कि पहले की तुलना में यह रु.1.01 लाख सस्ती हो गई है. नई कीमतें अब पूरे भारत में लागू हो गई हैं.

कीमत (एक्स-शोरूम)मोटो मोरनी एक्स-केप 650मोटो मोरनी एक्स-केप 650एक्सकीमत में फर्क
पुरानी कीमतेंरु.7,30,000रु.5,99,000रु.1,31,000
नई कीमतेंरु.7,50,000रु.6,49,000रु.1,01,000

एक्स-केप 650 रेंज में 649 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है जो लिक्विड-कूल्ड है और 8,250 आरपीएम पर 59 बीएचपी की ताकत के साथ 7,000 आरपीएम पर 54 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. एक्स-केप 650 में फीचर्स की अच्छी लिस्ट है. 7 इंच का टीएफटी कलर डिस्प्ले शायद इस सेगमेंट में सबसे अच्छा है और इसमें अच्छा एनीमेशन भी है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मानक के रूप में मिलता है.

 

यह भी पढ़ें: मोटो मोरिनी एक्स-केप 1200 एडवेंचर बाइक की आधिकारिक तस्वीरें आई सामने

 

इलेक्ट्रॉनिक्स की बात करें तो इसमें मिलने वाला एकमात्र फीचर ऑफ-रोड एबीएस है, जो पीछे के पहिये पर एबीएस को हटा देता है. कोई ट्रैक्शन कंट्रोल या राइडिंग मोड नहीं है. साथ ही, 19 इंच का अगला पहिया और 17 इंच का पिछला पहिया स्पोक वाला है और ट्यूबलेस है, इसलिए यह एक शानदार फीचर है.

 

कीमत के हिसाब से एक्स-केप मोटरसाइकिलें कुछ एडवेंचर टूरिंग और ऑफ-रोड सक्षम मोटरसाइकिलों में से एक हैं जिन्हें आप 650 सीसी स्पेस में खरीद सकते हैं.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय मोटो मोरिनि मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें