लॉगिन

अप्रैल 2023 में भारत में पेश होंगी यह 5 नई शानदार कारें

अप्रैल 2023 में लॉन्च होने वाली अहम कारों में मारुति-सुजुकी फ्रोंक्स, एमजी कॉमेट ईवी, मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीटी 63 एसई परफॉर्मेंस, लेम्बोर्गिनी उरुस एस और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस शामिल हैं.
Calendar-icon

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 30, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    2023 में अब तक दोपहिया और चौपहिया दोनों बाजारों में कई वाहन लॉन्च होते हुए देखे गए हैं. इसमें इलेक्ट्रिक वाहन, पेट्रोल वाहन और हाइब्रिड सब शामिल थे. हालाँकि अप्रैल 2023 में भी हमारे लिए कुछ रोमांचक लॉन्च होने वाले हैं. यहां हम उन सभी कारों पर नजर डाल रहे हैं, जिन्हें अप्रैल 2023 में लॉन्च किया जाना है. 
     

    मारुति-सुजुकी फ्रोंक्स

    Maruti Suzuki Fronx 2023 01 12 T05 12 03 212 Z 
    मारुति-सुजुकी फ्रोंक्स सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कंपनी की नई पेशकश है. कार को पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था और इसमें तीन-डॉट एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ मारुति सुजुकी की बड़ी ग्रैंड विटारा के समान ग्रिल लगी है. 
     

    एमजी कॉमेट ईवी


    MG Comet EV

     

    कॉमेट ईवी बॉक्सी शहरी कार अगले महीने लॉन्च होने पर भारतीय बाजार में बिक्री के लिए सबसे छोटी कारों में से एक होगी. EV के दो बैटरी आकार 200 किमी से 300 किमी की रेंज देते हैं और दोनों ही 40 bhp बनाते हैं. कार की कीमत रु 15 लाख से कम होगी.  
     

    एएमजी जीटी 63 एसई परफॉर्मेंस 


    Amg GT 63 S E Performance 2

     

    एएमजी जीटी 63 एसई परफॉर्मेंस मर्सिडीज-बेंज की सबसे शक्तिशाली कारों में से एक है. कार में लगे 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन को एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है और यह मिलकार 831 bhp के साथ 1,470 Nm पीक टॉर्क पैदा करते हैं. कार 0 से 100 का समय सिर्फ 2.9 सेकेंड में छू लेती है. 
     

    लेम्बोर्गिनी उरुस एस 


    Lamborghini Urus S

     

    लेम्बोर्गिनी 13 अप्रैल को भारत में उरुस एस लॉन्च करेगी. यह एसयूवी परफॉर्मेंटें से सस्ती होगी हांलाकि इसमें वही 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 होगा जो 657 बीएचपी और 850 एनएम बनाता है. हालांकि कार के सस्पेंशन में बदलाव होंगे और परफॉर्मेंट की तुलना में टायर कम पकड़ वाले होंगे. कार 3.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार छू लेती है. 
     

    सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस 


    C3 Aircross

     

    सिट्रोएन अप्रैल में सी3 एयरक्रॉस SUV लॉन्च कर सकती है जो ह्यून्दे क्रेटा को टक्कर देगी. कार को C3 एयरक्रॉस कहा जा सकता है और इसे उसी C-क्यूबेड या कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा जिसपर C3 हैचबैक बनी है. यह भारत में ब्रांड का चौथा मॉडल होगा.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 29, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें