लॉगिन

नई मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा 30 जून, 2022 को होगी लॉन्च

कॉम्पैक्ट एसयूवी को अब एर्टिगा और एक्सएल 6 में लगा नया 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 6, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी 30 जून, 2022 को भारत में नई विटारा ब्रेज़ा लॉन्च करेगी. नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी एक नए इंजन और नए गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आने की उम्मीद है. एसयूवी की लीक हुई तस्वीरों के आधार पर, हम आपको बता सकते हैं कि नई बलेनो की तरह नई ब्रेज़ा, डिजाइन के मामले में मौजूदा मॉडल से बहुत अलग नहीं है, लेकिन इसे बहुत सारे नए फीचर्स मिले हैं. लुक को तरोताजा करने के लिए कार को ट्विन जे-शेप्ड डीआरएल के साथ नए आकार की हेडलैम्प्स, नई ग्रिल और के साथ एक नया बम्पर और फॉग लैंप मिले हैं.

    iqla2b1k

    कार पर नए अलॉय व्हील और डुअल-टोन रंग विकल्प भी मिलेंगे.  

    रिपोर्टों के अनुसार विटारा ब्रेज़ा के नाम से "विटारा" शब्द को हटाया जा सकता है. केबिन की जासूसी तस्वीरों के हिसाब से कार को नई टचस्क्रीन मिली है. कार को कनेक्टेड कार तकनीक के अलावा क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के लिए पैडल शिफ्टर्स और सनरूफ भी मिलने की उम्मीद है.

    यह भी पढ़ें: जल्द आने वाली नई पीढ़ी की मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा बिना ढके हुए आई नज़र

    नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में नया 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन लगे होने की उम्मीद है. यह 102 बीएचपी के साथ 138 एनएम टॉर्क बनाता है. एक 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा कार को ऑटोमैटिक नया 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट भी मिलता है.

    तस्वीर सूत्र: RushLane/eXtreme Media

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें