लॉगिन

जनवरी 2018 से निसान Rs. 15,000 तक बढ़ाएगी सभी कारों के दाम, जानें किन कारों की बढ़ेंगी कीमतें

निसान ने भी साल के अंत में घोषणा कर दी है कि अगले साल की शुरुआत से कंपनी अपनी सभी कारों की कीमतों में इज़ाफा करेगी. निसान और डैट्सन कारों की कीमतों में 15,000 रुपए तक बढ़ोतरी की जाएगी जो 1 जनवरी 2018 से लागू हो जाएगी. टैप कर जानें निसान के अलावा और किन कंपनियों ने बढ़ाईं कारों की कीमतें?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 20, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    भारत में जहां लगभग सभी ऑटोमेकर कंपनियां अपनी कारों की कीमतों में इज़ाफा कर चुकी हैं, वहीं निसान ने जनवरी 2018 से अपनी सभी कारों के दाम 15,000 रुपए तक बढ़ाने का फैसला लिया है. कंपनी ने घोषणा की है कि निसान और डैट्सन ब्रांड की कारों के दाम बढ़ाए गए हैं जो 1 जनवरी 2018 से लागू किए जाएंगे. कार मॉडल के वेरिएंट के हिसाब से कीमतों में इज़ाफा किया गया है और कार की कीमतों में इज़ाफे के पीछे की वजह लगभग सभी ऑटोमेकर्स ने एक ही बताई है. भारत में बदलती अर्थव्यवस्था, लागत मूल्य में बढ़ोतरी और उत्पादन लागत में इज़ाफा होने की वजह से यह कदम उठाया गया है ऐसा ऑटोमेकर्स का कहना है.
     
    nissan micra
    भारत में निसान की कारें माईक्रा हैचबैक से शुरू होती है
     
    निसान और डैट्सन की कारों की कीमतें बढ़ाए जाने पर निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर जेरोम सायगोट ने कहा कि, “इनपुट और उत्पादन लागत बढ़ जाने से कंपनी ने निसान और डैट्सन की कारों के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है जो जनवरी 2018 से बढ़ा दिए जाएंगे. बढ़े हुए दाम से महारी उत्पादन छमता दोबार बेहतर हो जाएगी और पूरे भारत में हम ग्राहकों को बेहतर सर्विस देंगे.” भारत में निसान की कारें माईक्रा हैचबैक से शुरू होती है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 4.60 लाख रुपए है. इसके साथ ही कंपनी सनी सिडान और टेरेनो कॉम्पैक्ट एसयूवी भी बेचती है.

    ये भी पढ़ें : फोक्सवेगन और महिंद्रा भी जनवरी 2018 से बढ़ाएंगी कारों के दाम, जानें कीमतों में होगा कितना इज़ाफा
     
    datsun redi go 1l review
    डैट्सन की सबसे सस्ती कार रेडी-गो है जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.41 लाख रुपए है
     
    निसान भारत में अपनी सबसे महंगी कार भी रिटेल करती है जो जीटी-आर सुपरकार है और जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2 करोड़ रुपए है. केपनी के सब्सिडरी ब्रांड डैट्सन की बात करें तो भारत में इसकी गो, गो प्लस और रेडी गो मॉडल बेचती है. यह कम कीमत की कारें हैं और इस ब्रांड की सबसे सस्ती कार रेडी-गो है जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.41 लाख रुपए है. निसान के अलावा भारत में जनवरी 2018 से कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली कंपनियों में महिंद्रा, इसुज़ु, स्कोडा, फोक्सवेगन, जीप, फोर्ड, टाटा मोटर्स और टोयोटा शामिल हैं.

    ये भी पढ़ें : टाटा मोटर्स जनवरी 2018 से बढ़ाएगी अपनी सभी कारों की कीमतें, ₹ 25,000 तक बढ़ेंगे दाम
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय निसान मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें