लॉगिन

अक्टूबर टू-व्हीलर बिक्री 2020: टीवीएस ने पिछले साल के मुकाबले दर्ज की 22 प्रतिशत बढ़त

टीवीएस मोटर कंपनी की घरेलू बिक्री में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसने त्योहारी सीज़न में ऑटो सेक्टर के लिए मजबूत रिकवरी में योगदान दिया है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 3, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    TVS मोटर कंपनी ने अक्टूबर 2020 के लिए अपने बिक्री परिणामों की घोषणा की है और कंपनी ने पिछले महीने 394,724 इकाइयों (घरेलू और  निर्यात) की बिक्री की है, जो कि अक्टूबर 2019 में बेची गई 323,368 इकाइयों के मुकाबले 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. बढ़ोतरी यह दिखाती है कि निर्माता और ऑटो सेक्टर महामारी के प्रभावों से उभर रहा है. पिछले साल की तुलना में वृद्धि अच्छी है, जब कम खरीद की भावना के कारण बाजार में मंदी बनी हुई थी. त्यौहारों के मौसम ने भी बिक्री की वृद्धि में काफी योगदान दिया है.

    यह भी पढ़ें: टीवीएस एनटॉर्क 125 सुपरस्क्वॉड एडिशन हुआ लॉन्च; कीमत ₹ 77,865

    j92ti5ts

    स्कूटर की बिक्री पिछले साल की तुलना में 5 प्रतिशत ज़्यादा है.

    टीवीएस ने अक्टूबर 2020 में कुल 382,121 दो-पहिया वाहन बेचे, यानि पिछले साल की समान अवधि में बेचे गई 308,161 इकाइयों के मुकाबले 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री पिछले महीने बेची गई 301,380 इकाइयों के साथ 19 प्रतिशत बढ़ी, जबकि अक्टूबर 2019 में 252,684 इकाइयां बिकी थीं. अक्टूबर 2020 में बिकने वाली 173,263 इकाइयों के साथ मोटरसाइकिल की बिक्री में 38 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. TVS ने पिछले साल इसी महीने के दौरान 125,660 मोटरसाइकिलें बेची थीं. दूसरी ओर, स्कूटर की बिक्री पिछले साल अक्टूबर में 121,437 इकाइयों की तुलना में 127,138 इकाई रही जो पाँच प्रतिशत ज़्यादा है.

    ejs96n2o

    मोटरसाइकिल का बिक्री में कंपनी ने 38 प्रतिशत की वृद्धि देखी है

    टीवीएस मोटर कंपनी ने अक्टूबर में 92,520 इकाइयों का निर्यात करके 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. अक्टूबर 2019 में 69,339 इकाइयों निर्यात हुई थीं. इनमे 80,741 दोपहिया वाहन हैं जो पिछले साल के मुकाबले 46 प्रतिशत ज़्यादा है. अक्टूबर 2020 में TVS के लिए थ्री-व्हीलर की बिक्री 12,603 ​​इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने के दौरान 15,207 इकाइयों की बिक्री के मुकाबले 17 प्रतिशत कम है

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें