लॉगिन

मारुति सुज़ुकी ने 4 साल में 70,000 सुपर कैरी बेचने का आंकड़ा पार किया

2016 में सुपर कैरी के साथ मारुति सुज़ुकी ने कमर्शल सेगमेंट में कदम रखा था और कंपनी केवल चार सालों में यह उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रही है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 25, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मारुति सुज़ुकी सुपर कैरी लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) ने भारत में 70,000 बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. 2016 में सुपर कैरी के साथ मारुति सुज़ुकी ने कमर्शल सेगमेंट में कदम रखा था और कंपनी केवल चार सालों में यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रही है. कंपनी का कहना है कि सुपर कैरी एलसीवी वर्तमान में मिनी ट्रक सेगमेंट में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है. मारुति मिनी ट्रक को पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में बेचती है और यह इस सेगमेंट में बीएस 6 इंजन और 5-लीटर पेट्रोल टैंक के साथ सीएनजी मॉडल पाने वाला पहला वाहन था.

    vhii6e3g

    सुपर कैरी की पेलोड क्षमता 740 किलोग्राम है.
     

    मारुति सुज़ुकी ने सितंबर 2016 में सुपर कैरी मिनी ट्रक लॉन्च किया था, और कंपनी ने 2 साल बाद मार्च 2018 तक इसकी 10,000 यूनिट बेची थी. अगले छह महीनों में उस संख्या को दोगुना कर दिया गया और एक साल बाद जनवरी 2019 तक कंपनी ने सुपर कैरी की 30,000 इकाइयां बेच दी थीं. 2019 के अंत तक, कंपनी ने मिनी ट्रक के लिए 50,000 बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था. महामारी और लॉकडाउन के बावजूद, सुपर कैरी 2020 में इसी तरह के प्रदर्शन को बनाए रखने में कामयाब रही और इस तरह 70,000 बिक्री का आंकड़ा पार हुआ.

    यह भी पढ़ें: मारुति सुज़ुकी ने की जनवरी 2021 से कार की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा

    maruti suzuki super carry side

    महामारी और लॉकडाउन के बावजूद, सुपर कैरी ने शानदार बिक्री दर्ज की है.

    सुपर कैरी पेट्रोल एक डेक के साथ आती है जो 2183 मिमी लंबा और 1488 मिमी चौड़ा है, साथ ही इसकी पेलोड क्षमता 740 किलोग्राम है. इसमें 175 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है. हल्की स्टीयरिंग व्हील, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, कई स्टोरेज स्पेस, लॉक होने वाला ग्लोवबॉक्स और बॉटल होल्डर्स जैसे कई फीचर यहां दिए गए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें