लॉगिन

पॉर्श 911 टर्बो S की भारत में कीमत Rs. 3.08 करोड़, बुकिंग्स शुरू

पॉर्श के ऑनलाइन कन्फिगरेटर के हिसाब से देश में 911 टर्बो एस की एक्सशोरूम कीमत 3 करोड़ 08 लाख रुपए है. जानें कितनी तेज़ रफ्तार है नई 911 टर्बो?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 13, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    पॉर्श इंडिया ने 911 टर्बो एस को भारत में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है और इस स्पोर्ट्स कार के लिए कंपनी ने बुकिंग्स लेना भी शुरू कर दिया है. पॉर्श के ऑनलाइन कन्फिगरेटर के हिसाब से देश में 911 टर्बो एस की एक्सशोरूम कीमत 3 करोड़ 08 लाख रुपए है. कार में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक पॉर्श की भारत में आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं, साथ ही अपनी पसंद के मुताबिक कस्टामाइज़ कर सकते हैं और ऑनलाइन बुक भी कर सकते हैं. आगे की प्रक्रिया के लिए आपकी चुनिंदा डीलरशिप आपसे संपर्क करेगी. हालांकि कोरोना वायरस महामारी के चलते पॉर्श ने 2020 के सारे लॉन्च आगे बढ़ा दिए हैं और हमें नहीं लगता कि इस कार की डिलिवरी 2020 के अंत से पहले शुरू हो पाएगी.

    f43d3fjपिछली जनरेशन के मुकाबले नई कार 45mm चौड़ी हुई है

    पिछली जनरेशन के मुकाबले नई कार 45mm चौड़ी हुई है और इसके ड्राइविंग डायनामिक्स को और बेहतर बनाने के लिए चेसिस को 10mm नीचा रखा गया है. कार के साथ सिग्नेचर 911 सिलवट के साथ एलईडी हैडलैंप्स, बड़े एयर इंटेक्स, 20-इंच और विकल्प में 21-इंच व्हील्स, बड़े आकार का पिछला स्पॉइलर और कस्टमाइज़ेशन की रेन्ज पेश की गई है. कार का स्पोर्टी केबिन पूरी तरह लैदर इंटीरियर और कार्बन ट्रिम के साथ सिल्वर एक्सेंट में आया है. डैशबोर्ड पर नया 10.9-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ कुछ स्टैंडर्ड फीचर्स मिले हैं.

    ये भी पढ़ें : लैंबॉर्गिनी हुराकन ईवो RWD स्पायडर से हटा पर्दा, 3.5 सेकंड में पकड़ेगी 100 kmph

    1r5mojkपॉर्श इंडिया ने 911 टर्बो एस को भारत में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है

    पॉर्श इंडिया की 911 टर्बो एस में 3.8-लीटर, 6-सिलेंडर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 6,750 rpm पर 641 bhp पावर और 2,500-4,000 rpm पर 800 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कार के इंजन को 8-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है जो कार के चारों व्हील्स को पावर सप्लाई करता है. बता दें कि पॉर्श 911 टर्बो एस सिर्फ और सिर्फ 2.7 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं 0-200 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे 8.9 सेकंड लगते हैं. इस कार की टॉप स्पीड 330 किमी/घंटा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय पोर्श मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें