लॉगिन

रेनॉ ने पूरे भारत में विंटर सर्विस कैंप शुरू किया

सर्विस कैंप 20 से 26 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ग्राहक पार्ट्स और लेबर पर छूट के साथ-साथ पूरे वाहन निरीक्षण का लाभ उठा सकेंगे.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 21, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    रेनॉ इंडिया ने 20 से 26 नवंबर, 2023 तक 'रेनॉ विंटर कैंप' नाम का एक राष्ट्रव्यापी ऑफ्टर सेल्स सर्विस पहल की घोषणा की है. यह सप्ताह भर चलने वाला कैंप देश में सभी रेनॉ डीलरशिप पर आयोजित किया जाएगा.

     

    यह भी पढ़ें: फैक्ट्री-फिटेड एयर प्यूरीफायर के साथ भारत में मौजूद ये हैं सबसे सस्ती कारें

     

    “रेनॉ में हमारी प्राथमिकता ग्राहकों की संतुष्टि सुनिश्चित करना और एक शानदार ब्रांड स्वामित्व अनुभव देना है. विंटर कैंप के साथ, हमारा लक्ष्य चुनौतीपूर्ण सर्दियों के मौसम के दौरान रेनॉ वाहनों के प्रदर्शन और सुरक्षा को बेहतर बनाना है, ”रेनॉ इंडिया के बिक्री और विपणन के उपाध्यक्ष, सुधीर मल्होत्रा ​​ने कहा.

    142vurro renault kiger 640x480 29 January 21

    सर्विस कैंप सभी रेनॉ मालिकों को योग्य तकनीशियनों द्वारा एक पूरे व्यापक वाहन परीक्षण के साथ-साथ कई पार्ट्स, सहायक उपकरण और सर्विस पर छूट और लाभ देगा. इनमें चुनिंदा पार्ट्स पर 10 फीसदी की छूट, कुछ एक्सेसरीज पर 50 फीसदी तक की छूट और लेबर चार्ज पर 15 फीसदी की छूट शामिल है. इसके अतिरिक्त, माईरेनॉ लॉयल्टी प्रोग्राम के सदस्य पार्ट्स और एक्सेसरीज़ पर अतिरिक्त 5 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकते हैं.

     

    अन्य प्रस्तावों में रेनॉ सिक्योर और रेनॉ असिस्ट रोडसाइड असिस्टेंस के माध्यम से विस्तारित वारंटी पर 10 प्रतिशत की छूट शामिल है. कंपनी का कहना है कि उसकी डीलरशिप आने वाले ग्राहकों के लिए निश्चित उपहारों से भरपूर मनोरंजक गतिविधियों का भी आयोजन करेगी. कंपनी का कहना है कि रेनॉ विंटर कैंप को पिछले कुछ वर्षों में भारतीय ग्राहकों से लगातार मजबूत प्रतिक्रिया मिली है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें