लॉगिन

रेनॉ काइगर ने ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 4 स्टार हासिल किए

रेनॉ इंडिया ने अब तक का सबसे अच्छा क्रैश टेस्ट प्रदर्शन दिखाया है, काइगर सबकॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी सामने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए काफी मजबूत अंक हासिल कर पाई है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 15, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    2022 में ग्लोबल एनकैप के Safer Cars For India कार्यक्रम के तहत कुछ नए क्रैश टैस्ट किए गए हैं. इनमें से कुछ कारें हैं निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर. दोनो ही रेनॉ-निसान के CMFA प्लेटफॉर्म पर बनी हैं जो छोटी कारों के लिए तैयार किया गया है. टैस्ट की गई इन दोनो कारों में काफी कुछ एक समान है जिसमें प्लेटफॉर्म, इंजन और कई पार्ट्स शामिल हैं. carandbike को मिली है इस टैस्ट की एक्लुसिव झलक जिसे जर्मनी में ADAC लैब में अंजाम दिया गया है.

    ag0bel5s

    कार में सीटबेल्ट का इस्तेमाल करके बच्चों की सीट लगाई गई थीं, आईसोफिक्स के बिना.  

    पिछले साल ट्राइबर एमपीवी को मिली शानदार 4-स्टार रेटिंग के बाद मेरी उम्मीद इस रेनॉ काइगर से काफी ज़्यादा थी. टैस्ट में काइगर को भी प्रशंसनिय 4 स्टार मिले हैं. इसने ट्राइबर और यहां तक के मैग्नाइट को भी पीछे छोड़ दिया. बच्चों की सुरक्षा के लिए कार को मैग्नाइट जैसी ही 2-स्टार रेटिंग मिली है. कार में सीटबेल्ट का इस्तेमाल करके बच्चों की सीट लगाई गई थीं, आईसोफिक्स के बिना. हालंकि कार को यह फीचर मिला है लेकिन इसको इस्तेमाल करना आसान नही है.

    यह भी पढ़ें: क्रैश सुरक्षा में निसान ने दिखाया बड़ा सुधार, मैग्नाइट को मिली 4 स्टार रेटिंग

    b2mpk3no

    ट्राइबर की तरह ही काइगर के बॉडी शेल को अस्थिर रेटिंग मिली है.  

    यह कुछ जगहों पर चैसीस की बनावट की वजह से हुआ. हां मैग्नाइट की बॉडी को स्थिर रेटिंग मिली है. तो एक ही प्लेटफॉर्म पर बने होने के बावजूद दोनो कारों में काफी फर्क है. काइगर और मैग्नाइट में एक जैसे कई पार्ट्स हैं और यह एक ही प्लेटफॉर्म पर बनी हैं. लेकिन  इनका निर्माण अलग तरीके से हुआ है और चैसिस और सामान में भी फर्क है. उम्मीद है कि 2022 के दूसरे हिस्से तक ग्लोबल एनकैप भारत के टैस्ट नियमों में साइड से क्रैश को भी शामिल करेगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें