लॉगिन

रेनॉ काइगर के वेरिएंट्स की तमाम जानकारीः जानें सभी फीचर्स के बारे में

रेनॉ काइगर की बिक्री भारत में शुरू हो गई है और फिलहाल ये भारत की सबसे किफायती सबकॉम्पैक्ट SUV है. जानें किन फीचर्स से लैस हैं चारों वेरिएंट्स?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 17, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    रेनॉ काइगर की बिक्री भारत में आखिरकार शुरू हो गई है और फिलहाल ये भारत की सबसे किफायती सबकॉम्पैक्ट SUV है. रेनॉ ने काइगर की दिल्ली में शरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 5.45 लाख रखी है जो 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन वाले मॉडल के दाम हैं. कंपनी ने कार 1.0-लीटर टर्बो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी इस कार को पेश किया है जिसके टॉप मॉडल की कीमत रु 9.55 लाख तक जाती है. काइगर चार वेरिएंट्स में लॉन्च हुई है जिनकी जानकारी हम आपको इस खबर में विस्तार से दे रहे हैं.

    slm284qg

    आरएक्सई (सामान्य फीचर्स)

    एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल)

    सी आकार के एलईडी टेललाइट्स

    ओआरवीएम पर लगे टर्न इंडिकेटर्स

    मिस्ट्री ब्लैक फिनिश वाले ओआरवीएम

    इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर

    स्टेन सिल्वर रूफ रेल्स

    साइड डोर डीकल्स

    16-इंच स्टील व्हील्स और व्हील कवर्स

    सेंटर कंसोल के साथ आर्मरेस्ट और स्टोरेज

    3.5-इंच एलसीडी इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर

    मैन्युअल एसी के साथ हीटर

    फोल्डेबल पिछली सीट

    अगले हिस्से में पावर विंडो

    अंदर से अडजस्ट होने वाले ओआरवीएम

    अगले और पिछले 12 वोल्ट के चार्जिंग सॉकेट

    ड्राइवर और पैसेंजर के लिए एयरबैग्स

    एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ईबीडी

    लोड लिमिटर और प्रीटेंशनर -सिर्फ ड्राइवर-

    रियर पार्किंग सेंसर्स

    cfhf90ng

    आरएक्सएल (पिछले के अलावा नए फीचर्स)

    बॉडी कलर के डोर हैंडल

    शार्क फिन एंटीना

    अगली ग्रिल पर क्रोम ऐक्सेंट

    तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील पर मिस्ट्री ब्लैक फिनिश

    आरएंडगो ऑडियो सिस्टम के साथ ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी

    4 स्पीकर्स

    ब्लूटूथ ऑडियो और फोन

    पिछले हिस्से में एसी वेंट्स

    चारों पावर विंडो

    इलेक्ट्रिक ओआरवीएम

    पिछले हिस्से में पार्सल शेल्फ

    डे-नाइट अडजस्टेबल रियर व्यू मिरर

    टिल्ट स्टीयरिंग

    स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स

    ये भी पढ़ें : रेनॉ काइगर बनाम बाकी सबकॉम्पैक्ट SUV: कारों की कीमतों की तुलना

    ng2qnfqk

    आरएक्सटी (आरएक्सएल वेरिएंट के अलावा फीचर्स)

    पिछले हिस्से में रिल्वर स्किड प्लेट

    सेटिन सिल्वर रूफ बार्स -50 किग्रा भार उठाने की क्षमता-

    16-इंच अलॉय व्हील्स

    मिस्ट्री ब्लैक इंटीरियर डोर हैंडल

    सेंटर कंसोल के साथ आर्मरेस्ट और बंद स्टोरज

    स्टीयरिंग पर ऑडियो और फोन कंट्रोल

    गियर लीवर के नीचे लिक्विड क्रोम फिनिश

    बीच और आजू-बाजू के एसी वेंट्स पर क्रोम नॉब

    8-इंच टचस्क्रीन

    यूएसबी स्मार्टफोन रेप्लिकेशन

    अगली सीट के पीछे जेब

    आईसोफिक्स माउंट

    पिछली सीट्स पर आर्मरेस्ट के साथ कप होल्डर

    पिछले हिस्से में वाइपर और वॉशर

    रियर व्यू कैमरा

    रियर रूम लाइटिंग

    स्मार्ट ऐक्सेस कार्ड और पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन

    अपर ग्लोवबॉक्स

    वैनिटी मिरर

    2 साइड एयरबैग्स

    ये भी पढ़ें : फोक्सवैगन पोलो और वेंटो टर्बो एडिशन लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 6.99 लाख

    u4ircga4

    आरएक्सज़ैड (आरएक्सटी वेरिएंट के अलावा फीचर्स)

    साफ दिखने वाला ट्राइ-ऑक्ट्रा एलईडी हैडलाइट

    मिस्ट्री ब्लैक और क्रोम ट्रिम फैंडर ऐक्सेंचुएटर

    16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स

    मिस्ट्री ब्लैक सेंटर कंसोल के साथ आर्मरेस्ट और बंद स्टोरेज

    चमड़े से ढंकी 3-स्पोक स्टीयरिंग

    स्टीयरिंग पर ऑडियो और फोन कंट्रोल के साथ क्लस्टर कंट्रोल

    7.0-इंच ड्राइव मोड क्लस्टर

    आर्किमीस 3डी साउंड सिस्टम

    वायरलेस स्मार्टफोन रेप्लिकेशन -ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो-

    सेंटर कंसोल पर मल्टी-सेंस ड्राइविंग मोड्स और रोटरी कमांड

    ऑटो एसी

    इंटीरियर एंबिएंट इलुमिनेशन के साथ कंट्रोल स्विच

    पीएम2.5 एयर फिल्टर

    ऑटो अप/डाउन ड्राइवर पावर विंडो के साथ एंटी पंच

    पावर फोल्डिंग ओआरवीएम

    कूल्ड लोवर ग्लोवबॉक्स

    रियर डिफॉगर

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय रेनो मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें