लॉगिन

रेनॉ की डस्टर, ट्राइबर और क्विड पर साल के अंत में Rs. 70,000 तक की छूट

इस दिसंबर में, Renault India कारों पर कई तरह के कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बेनिफिट्स और कॉर्पोरेट डिस्काउंट की पेशकश कर रही है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 10, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    रेनॉ इंडिया ने अपनी सारी कारों के लिए विशेष साल के अंत के ऑफर्स की शुरुआत की है, जिसमें Kwid हैचबैक, ट्राइबर सबकॉम्पैक्ट MPV और डस्टर कॉम्पैक्ट SUV शामिल हैं. इस दिसंबर, कंपनी तीनों मॉडलों पर विशेष कॉर्पोरेट डिस्काउंट और लाभ दे रही है. ये फायदे 1 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2020 तक बुकिंग और बिक्री के लिए लागू हैं. रेनॉ क्विड रु 45,000 तक के लाभ के साथ उपलब्ध है, और इसमें चुनिंदा वेरिएंट पर रु 20,000 तक की नकद छूट शामिल है (केवल RXL AMT वेरिएंट पर लागू, बाकी वेरिएंट के लिए रु 15 000 का नकद छूट है). इसके अलावा कार पर रु 15 000 का एक्सचेंज बोनस और चुनिंदा वेरिएंट पर रु 10,000 तक का एक लॉयल्टी बोनस भी है. साथ ही रु 9,000 तक की कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है.

    यह भी पढ़ें: रेनॉ काइगर सबकॉम्पैक्ट SUV नए अलॉय व्हील्स के साथ टेस्टिंग के वक्त दिखी

    oioc3d68

    रेनॉ क्विड रु 45,000 तक के लाभ के साथ उपलब्ध है, और इसमें चुनिंदा वेरिएंट पर रु 20,000 तक की नकद छूट शामिल है

    ट्राइबर पर रु 50,000 तक का लाभ दिए जा रहे हैं, और इसमें रु 20,000 तक की नकद छूट (केवल AMT वेरिएंट पर, मैनुअल वेरिएंट पर रु 10,000 तक की नकद छूट मिलेगी) रु 20,000 का एक्सचेंज बोनस, और रु 10, 000 तक का लॉयल्टी बोनस शामिल है. इसके अलावा, कार निर्माता कॉर्पोरेट्स और सार्वजनिक उपक्रमों के लिए रु 9,000 तक की कॉर्पोरेट छूट भी दे रही है.

    l9ccsb3

    ट्राइबर पर रु 50,000 तक का लाभ दिए जा रहे हैं, और इसमें रु 20,000 तक की नकद छूट है.

    रेनॉ डस्टर के दो अलग-अलग पेट्रोल इंजन विकल्पों के लिए अलग ऑफ़र हैं. 1.5 लीटर इंजन पर रु 50,000 तक के लाभ हैं, जिसमें रु 30,000 तक का एक्सचेंज बोनस और रु 20 000 तक का वफादारी लाभ शामिल है. 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन पर रु 70,000 तक के लाभ हैं, जिसमें रु 30,000 तक का एक्सचेंज बोनस, रु 20,000 का कैश डिस्काउंट और रु 20 000 तक का वफादारी लाभ शामिल हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें