लॉगिन

रेनॉ की जल्द लॉन्च होने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी टेस्टिंग करते वक़्त देखी गई

रेनॉ की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की नई तस्वीरें तुरन्त क्विड की याद दिलाती हैं. वास्तव में, HBC कोड नाम वाली यह कार एक उठी हुई Kwid के जैसी दिखती है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 27, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    रेनॉ इंडिया देश के सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सैगमेंट में आने की तैयारी कर रहा है. रेनॉ ट्राइबर के साथ सफलता का स्वाद चखने के बाद, एचबीसी कोड नाम वाली यह सबकॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में कंपनी की अगली लॉन्च होगी. और जैसे-जैसे कार के लॉन्च का समय करीब आ रहा है, यह टेस्टिंग करते वक़्त काफी देखी जा रही है. हमारे हाथ एचबीसी की कुछ नई तस्वारें लगी हैं जो इसके साइड और पिछसे हिस्से को दिखाती हैं. टेस्टिंग पर कार पूरी तरह से ढकी हुई है और हमें कुछ डिज़ाइन तत्वों का सिर्फ एक आंशिक झलक ही मिली है.

    1qdp7vqg

    खा़सतौर पर पीछे बूट गेट टेललाइट और विंडस्क्रीन का डिज़ाइन Kwid जैसा ही दिखता है.

    रेनॉ की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की नई तस्वीरें तुरन्त क्विड की याद दिलाती हैं. वास्तव में, HBC कोड नाम वाली यह कार एक उठी हुई Kwid के जैसी दिखती है. खा़सतौर पर पीछे बूट गेट टेललाइट और  विंडस्क्रीन का डिज़ाइन Kwid जैसा ही दिखता है. हा यहां बम्पर पर काला रंग इसे अलग बनाता है. इससे पहले एचबीसी की जासूसी तक्वीरों में हमें इसके चेहरे का हल्का संकेत भी दिया है. SUV दो स्लैट ग्रिल के साथ आएगी जिसके दोनो तरफ LED DRL लगाए गए हैं. साथ ही कार को जो प्रोजेक्टर लाइट्स की भी दी जा सकती हैं.

    यह भी पढ़ें: रेनॉ ट्राइबर AMT का रिव्यूः छोटे परिवार के लिए पैसा वसूल है ये MPV

    99l9ci2

    SUV दो स्लैट ग्रिल के साथ आएगी जिसके दोनो तरफ LED DRL लगाए गए हैं.

    आगामी Renault HBC उसी CMF-A + प्लेटफॉर्म पर बनी है जो Renault Triber पर देखा गया है. इसमें 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर, BS6 पेट्रोल इंजन लेगे होने की संभावना है जो कि ट्राइबर में 71 बीएचपी और 96 एनएम का पीक टॉर्क देता है. लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि इंजन में टर्बो यूनिट जोड़ा जाएगा, जिससे चलाने का मज़ा बढ़ेगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें