लॉगिन

टेस्टिंग के दौरान दोबारा दिखाई दी रोल्स-रॉयस की पहली SUV, जानें कितनी लग्ज़री है कार

रोल्स-रॉयस ब्रिटेन का ऐसा लग्ज़री कार ब्रांड है जिसकी कारें खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती. बेहद महंगी इन कारों की लग्ज़री भी शानदार होती है. कंपनी जल्द ही बिल्कुल नई और पहली SUV दुनिया के सामने पेश करने वाली है. यह कार टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हो गई है. जानें कब लॉन्च होगी कुलिनन?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 30, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • कुलिनन को बिल्कुल नए एल्युमीनियम स्पेसफ्रेम प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है
  • कंपनी ने इस कार में और भी उन्नत 6.75-लीटर का V12 इंजन लगाया है
  • रोल्स-रॉयस कुलिनन नए LED हैडलैंप्स और LED टेललैंप्स के साथ आएगी
लग्ज़री और महंगी कार बनाने वाली कंपनी रोल्स-रॉयस की नई एसयूवी कुलिनन दोबारा टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हो गई है. ब्रिटेन की लग्ज़री कार मेकर कंपनी की यह पहली ऑल-टैरेन कार है जिसकी टेस्टिंग जर्मनी में की गई. इस बार कुलिनन कम केमुफ्लैग स्टीकर्स और ज्यादा प्रोडक्शन पार्ट्स में दिखाई दी है. हालांकि कार का ज्यादातर हिस्सा स्टीकर्स से ढंका हुआ था, ऐसे में इन फोटोज में हम कार के प्रोडक्शन मॉडल हैडलाइ्स और टेललाइट्स के साथ देख सकते हैं. हम इस कार को भले ही रोल्स-रॉयस कुलिनन एसयूवी कहकर बुलाएं, लेकिन ने इसे ऑल-टैरेन, हाई-साइडेड व्हीकल का नाम दिया है. कंपनी इस बिल्कुल नई एसयूवी को अगले साल किसी भी वक्त लॉन्च कर सकती है.
 
rolls royce cullinan side
यह कार टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हो गई है
 
ताज़ा स्पाइ इमेज को देखकर हम कह सकते हैं कि रोल्स-रॉयस की आने वाली एसयूवी कुलिनन की छत और ए-पिलर के साथ शानदार क्रोम ग्रिल लगाई गई है. बाकी फीचर्स के साथ ही कंपनी ने इस कार में पतले आकार के हैंडलैंप्स दिए हैं जो एलईडी हैडलैंप्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ आते हैं. इसके साथ ही कार में आकर्षक सेंट्रल एयरडैम और बड़े आकार के एयर इंटेक्स दिए हैं. फोटो में दिख रहे अलॉय व्हील्स कार के प्रोडक्शन मॉडल के साथ भी दिए जा सकते हैं, लेकिन इसके बीच में रोल्स-रॉयस के लोगो को भी कंपनी ने ढंक रखा है. इस कार के एलईडी टेललैंप्स और रियर बंपर भी प्रोडक्शन मॉडल वाले ही हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई रोल्स रॉयस की नई SUV कुलिनन, सामने आई इंटीरियर की फोटो
 
rolls royce cullinan rear
ब्रिटेन की लग्ज़री कार मेकर कंपनी की यह पहली ऑल-टैरेन कार है
 
इंटीरियर की बात करें तो रोल्स रॉयस ने इस SUV में प्रोटोटाइप जैसी स्टीयरिंग के साथ इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर भी समान ही रखा है. इसके अलावा कार के इंटीरियर में इस्तेमाल की गई डिज़ाइन बिल्कुल नई है. कंपनी ने ऑल-टेरेन हाई-स्पीड व्हीकल में ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस और ऑल व्हील ड्राइव फीचर दिया है. रोल्स रॉयस ने कुलिनन में 6.75-लीटर का V12 इंजन दिया है जो इस कार को बेहद दमदार बनाता है.
 
इमेज सोर्स : मोटर1
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय रॉल्स-रॉयस मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें