लॉगिन

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 1.45 लाख से शुरू

सिंपल एनर्जी ने लंबे इंतज़ार के बाद अपना सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है और अभी भी यह सिंगल चार्ज पर सबसे ज्यादा रेंज देने वाला ई-स्कूटर बना हुआ है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 23, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    बेंगलुरु की सिंपल एनर्जी ने बहुप्रतीक्षित वन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. सिंपल वन की कीमतें ₹1.45 लाख से शुरू होकर ₹1.50 लाख तक जाती हैं (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम बेंगलुरु) हैं. 750 वॉट के पोर्टेबल चार्जर की कीमत अतिरिक्त ₹13,000 है. सिंपल वन को पहली बार अगस्त 2021 में पेश किया गया था और मॉडल को निर्माण में लाने के लिए कंपनी को डेढ़ साल से अधिक का समय लगा है.

     

    Simple One 2

     

    यह भी पढ़ें: सिंपल एनर्जी ने अपने प्लांट में ग्राहकों के लिए सिंपल वन ई-स्कूटर बनाना शुरू किया

     

    सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलेवरी 6 जून 2023 से बेंगलुरु में शुरू होगी. निर्माता ई-स्कूटर को चरणबद्ध तरीके से डिलेवर करने की योजना बना रहा है. कीमतें 1 जून 2023 से लागू होने वाली संशोधित FAME II सब्सिडी योजना के अनुरूप हैं. वन 5 kWh बैटरी पैक पैक के साथ आता है, जो पहले घोषित 4.8 kWh बैटरी पैक की तुलना में थोड़ी बड़ी है. बैटरी इन-हाउस विकसित बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) और IP-67 अनुपालन के साथ 7-परत सुरक्षा प्रणाली का वादा करती है. कंपनी ने समझाया कि पिछले साल घोषित एआईएस 156 संशोधनों को पूरा करने के लिए बैटरी का आकार बढ़ाना पड़ा है.

     

    Simple One 1

     

    सिंपल वन एक बार चार्ज करने पर 212 किमी (आईडीसी) रेंज का दावा करता है. कंपनी ने पहले सिंगल चार्ज पर 236 किमी की रेंज का दावा किया था. फिर भी, मॉडल अभी भी देश में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सबसे लंबी रेंज देने वाले स्कूटर के रूप में आता है. सिंपल वन ई-स्कूटर छह रंग विकल्पों में उपलब्ध है - ब्रेज़ेन ब्लैक, नम्मा रेड, ग्रेस व्हाइट और एज़्योर ब्लू - साथ में नए डुअल-टोन एडिशन ब्रेज़ेन एक्स और लाइट एक्स.

    Simple One 3

    सभी परिवर्तनों के साथ, सिंपल वन का वजन अब 134 किलोग्राम है, जो पहले दिखाए गए प्रोटोटाइप की तुलना में बढ़ गया है. मॉडल 8.5 kW (11.3 bhp) पीक पॉवर और 4.5 kW (6 bhp) निरंतर ताकत देने के साथ PMS मिड-ड्राइव मोटर का उपयोग करता है. इसका पीक टॉर्क 72 एनएम है. प्रदर्शन के आंकड़े कम नहीं हुए हैं, सिंपल वन के साथ 2.77 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है, जिसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है.

    Simple one

    स्कूटर में चार राइडिंग मोड भी मिलते हैं, जिसमें इको, राइड, डैश और सोनिक शामिल हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर 12 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आता है और फ्रंट में 200 मिमी डिस्क और रियर में 190 मिमी सिंगल डिस्क के साथ कॉम्बी-ब्रेकिंग दी गई है. मॉडल में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है. ट्यूबलर स्टील फ्रेम वाहन के वजन को कम करता है.

     

    यह भी पढ़ें: सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का रिव्यू

     

    सिंपल वन को एक ओपन-सोर्स एंड्रॉइड ओएस के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है और यह टेलीमैटिक्स, राइड स्टैटिस्टिक्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ओटीए अपडेट, पार्क असिस्ट और बहुत कुछ के साथ आता है. ई-स्कूटर को सितंबर से उपलब्ध 750 वॉट के होम चार्जर से 5 घंटे और 54 मिनट में 0-80 प्रतिशत के बीच चार्ज किया जा सकता है. इसमें फास्ट चार्जिंग भी है जो बैटरी को 1.5 किमी प्रति मिनट की दर से चार्ज कर सकती है. नया ई-स्कूटर एथर 450X, ओला एस1 प्रो, विडा वी1 प्रो, बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब को  इस  सेगमेंट में टक्कर देगा. 

    Calendar-icon

    Last Updated on May 23, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें