लॉगिन

2023 टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, बुकिंग भी हुई शुरू

टाटा की सबसे बड़ी एसयूवी सफारी में कई नए बदलाव देखने को मिलते हैं, इसके अलावा हैरियर फेसलिफ्ट में इसके ईवी कॉन्सेप्ट से प्रेरित स्टाइलिंग परिवर्तन के साथ और अधिक फीचर्स को जोड़ा गया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

4 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 6, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    सितंबर में नई नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी के लॉन्च के बाद टाटा मोटर्स ने आने वाले हफ्तों में बाजार में लॉन्च से पहले सफारी फेसलिफ्ट के साथ हैरियर फेसलिफ्ट को पेश किया है. हैरियर, जिसे 2019 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, अब चार साल से अधिक पुरानी हो गई है, और टाटा ने एसयूवी बाजार पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए, हैरियर के साथ-साथ सफारी में भी बड़े बदलाव पेश किए हैं. मिड लाइफ के हिस्से के रूप में, दोनों एसयूवी अब अंदर और बाहर एक ताज़ा डिजाइन के साथ आती हैं, इनमें और अधिक फीचर्स भी मिलेंगे. हैरियर फेसलिफ्ट और सफारी फेसलिफ्ट दोनों की बुकिंग अब खुली है, बुकिंग राशि ₹25,000 तय की गई है. इस महीने के अंत में कीमतों की घोषणा होने की उम्मीद है.

     

    यह भी पढ़ें: नए वीडियो में सामने आई टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के कैबिन की जानकारी

    Tata Harrier Fearless Dead Front

    एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें अब एक लाइट बार से जुड़ी हुई हैं

     

    हैरियर फेसलिफ्ट के अगले हिस्से को देखकर साफ पता चलता है कि इसमें ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाई गई हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से काफी मिलती-जुलती डिज़ाइन है. यह स्प्लिट हेडलाइट के साथ आना जारी रहती है, लेकिन इसमें अब, एक पतली पट्टी द्वारा एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें जुड़ी हुई हैं और जाली के प्रकार की नई ग्रिल मिलती है.

    Tata Safari Accomplished Front 3 4th

    सफारी पांच सीटों वाली हैरियर के साथ एक दिखने में काफी समानताओं के साथ आती है

     

    वर्टिकली-स्टैक्ड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स को पतली हाउसिंग में रखा गया है, और नए फ्रंट बम्पर में शामिल एक काली पट्टी जैसे स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिये गए हैं, जिसमें एक फिर से तैयार स्किड प्लेट और एयर इनटेक ग्रिल भी शामिल है.

     

    यह भी पढ़ें: नई टाटा सफारी की 6 अक्टूबर से शुरू होगी बुकिंग, कंपनी ने दिखाई पहली झलक

    Tata Safari Accomplished Rear 3 4th

    वैरिएंट के आधार पर, दोनों एसयूवी के पहियों का आकार 17 से 19 इंच तक है

     

    सफारी में ज्यादा बदलाव देखने को मिलते हैं और इसकी ग्रिल अलग है, साथ ही इसमें एक बदला हुआ फ्रंट बम्पर और नई स्किड प्लेट भी है. हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट चुने गए वैरिएंट के आधार पर 17 से 19 इंच तक के पहियों के साथ उपलब्ध होंगी. दोनों एसयूवी में नए स्टाइल वाली एलईडी टेल-लाइट्स भी हैं, जो अब एक लाइट बार से जुड़ी हैं. दोनों एसयूवी कुल 7 बाहरी रंगों में उपलब्ध है, जिसमें हैरियर के रंग पैलेट का मुख्य आकर्षण 'सनलाइट येलो' है, और पहले की तरह दोनों एसयूवी का एक 'डॉर्क' एडिशन भी पेश किया जाएगा.

    Tata harrier Fearless Rear 3 4th

    नई एलईडी टेल-लाइट भी अब कनेक्ट हो गई हैं

     

    टाटा ने कैबिन के एहसास और अनुभव को तरोताजा करने के लिए हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट के डैशबोर्ड में भी कुछ बदलाव किए हैं. इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो के साथ एक नया, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक नया, 10.25-इंच का फुल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक लैंड रोवर-स्टाइल गियर लीवर (ऑटोमेटिक वैरिएंट पर), क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लिए कैपेसिटिव टच कंट्रोल और एक फ्रीस्टैंडिंग 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो हाल ही में बदली हुई नेक्सॉन ईवी पर देखे गए सिस्टम के समान नज़र आता है.

    Tata Safari Accomplished Dashboard

    फिर से डिज़ाइन किए गए डैशबोर्ड में टच कंट्रोल और 12.3-इंच टचस्क्रीन है

     

    हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट के अन्य फीचर हाइलाइट्स में सातवां एयरबैग (घुटने का एयर बैग), डुअल-ज़ोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 45W यूएसबी-सी चार्जर , वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, मूड लाइटिंग के साथ वॉयस-एक्टिवेटेड पैनोरमिक सनरूफ, 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, एलेक्सा इंटीग्रेशन, जेस्चर-कंट्रोल टेलगेट ओपनिंग फ़ंक्शन और सबसे महंगे वैरिएंट क्रमशः 'फियरलेस' और 'एकम्प्लिश्ड पर ADAS मिल जाएगा.

    Tata Safari Accomplished Persona Themed Interiors

    दोनों एसयूवी में अब एक नी एयरबैग सहित सात एयरबैग होंगे

     

    अभी के लिए, हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट दोनों समान 2.0-लीटर क्रियोटेक डीजल इंजन के साथ आना जारी हैं, जो 168 बीएचपी और 350 एनएम टॉर्क पैदा करता है. दोनों एसयूवी के ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक शामिल है, और ड्राइव मोड में इको, सिटी और स्पोर्ट शामिल हैं. टेरेन मोड, अब सेंटर कंसोल पर एक नए, 'ज्वेल्डेड' रोटरी नॉब के माध्यम से चालू किया जाता है, इसमें सामान्य, रफ और वेट मोड शामिल हैं.

     

    यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर फेसलिफ्ट की दिखी झलक, 6 अक्टूबर से शुरू होगी बुकिंग

     

    मिडलाइफ बदलावों के साथ, हैरियर और सफारी दोनों कीमत ऊपर जाने के लिए तैयार हैं. प्री-फेसलिफ्ट हैरियर की कीमत ₹15.20 लाख  से ₹24.27 लाख तक थी, और हमें उम्मीद है कि हैरियर फेसलिफ्ट की कीमत ₹16 लाख से ₹25 लाख के बीच होगी. इसी तरह, सफारी फेसलिफ्ट भी महंगी होने की उम्मीद है, जिसकी कीमतें ₹17 लाख से ₹26 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक होने की उम्मीद है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें