लॉगिन

टाटा मोटर्स ने अपने साणंद प्लांट में 10 लाख कारें बनाने का आंकड़ा पार किया

टाटा मोटर्स के साणंद प्लांट ने 2010 में टाटा नैनो को बनाने के लिए सिंगल-मॉडल प्लांट के रूप में परिचालन शुरू किया. आज, यह एक मल्टी-मॉडल प्लांट है जो टियागो और टिगोर मॉडल की पूरी श्रृंखला बनाता है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 8, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • बाजार में उतारी जाने वाली दस लाखवीं कार टियागो थी
  • नैनो बनाने के लिए 2010 में साणंद प्लांट की स्थापना की गई थी
  • साणंद प्लांट में टाटा मोटर्स वर्तमान में टियागो और टिगोर रेंज बनाता है

टाटा मोटर्स ने गुजरात में कंपनी के साणंद प्लांट से अपनी 10 लाखवीं कार बनाने की घोषणा की है. 2010 में बना, टाटा का साणंद प्लांट केवल लोकप्रिय टाटा नैनो के निर्माण के लिए शुरू हुआ था. पिछले 13 वर्षों में, सिंगल-मॉडल प्लांट को तीन मॉडल बनाने वाले मल्टी-मॉडल प्लांट में परिवर्तित कर दिया गया है.

आज, प्लांट पेट्रोल, iCNG और इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल सहित पूरे टियागो और टिगोर रेंज को बनाता है. असेंबली लाइन से निकलने वाली 10 लाखवीं कार पेट्रोल से चलने वाली टाटा टियागो थी.

n2jfn2lc tata nano 10 year challenge 625x300 17 January 19

साणंद प्लांट ने 2010 में टाटा नैनो को बनाने के लिए सिंगल-मॉडल प्लांट के रूप में परिचालन शुरू किया

 

नए प्रोडक्शन मील के पत्थर के बारे में बात करते हुए, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के एमडी, शैलेश चंद्र ने कहा, “हमें अपने साणंद प्लांट से 10 लाखवीं कार बनाने पर बेहद गर्व है. यह प्लांट बाजार की जरूरतों पर तुरंत प्रतिक्रिया देकर भारत में हमारी विकास गाथा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण रही है. यह उपलब्धि हमारे द्वारा अपने लिए निर्धारित उच्च मानकों और अपने ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है. हमारे प्रयासों से हमारे मॉडलों को अधिक महत्व मिला है और यह मील का पत्थर निश्चित रूप से उपभोक्ताओं के बीच हमारे वाहनों की लोकप्रियता को दोहराता है. हम सुरक्षित, स्मार्ट और ग्रीन मोबिलिटी समाधान देने में अपनी गति को आगे बढ़ाने के लिए आश्वस्त हैं."

Tata Tigor i CNG AMT 31

पिछले 13 वर्षों में, सिंगल-मॉडल प्लांट को तीन मॉडल बनाने वाले मल्टी-मॉडल प्लांट में बदल दिया गया है

 

टाटा मोटर्स का साणंद प्लांट 1100 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें 6000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर्मचारी हैं. एक अत्याधुनिक सुविधा, साणंद प्लांट ने कंपनी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, इसमें प्रेस लाइन, वेल्ड शॉप, पेंट शॉप, असेंबली लाइन और पावरट्रेन शॉप हैं.

 

यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सॉन, नेक्सॉन ईवी के डार्क एडिशन लॉन्च हुए, क़ीमतें Rs. 11.45 लाख से शुरु

 

प्लांट के सभी हितधारकों को धन्यवाद देते हुए चंद्रा ने कहा, “हम इस मील के पत्थर के आभारी हैं. हम अपने कर्मचारियों, आपूर्तिकर्ताओं, चैनल पार्टनर्स और सबसे महत्वपूर्ण रूप से गुजरात सरकार को उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं, जो इस मील के पत्थर को हासिल करने में अभिन्न अंग रहा है.

Tata Tiago EV 2022 09 29 T06 04 23 772 Z

पेट्रोल मॉडल के अलावा प्लांट में EV को भी बनाया जाता है, जिनमें, टियागो ईवी, टिगोर ईवी और एक्सप्रेस-T ईवी शामिल है

 

प्लांट में बनने वाली टियागो और टिगोर मॉडल में शामिल हैं, जिसमें टियागो, टियागो एएमटी, टियागो ईवी, टियागो आईसीएनजी, टिगोर, टिगोर एएमटी, टिगोर ईवी, टिगोर आईसीएनजी और एक्सपीआरईएस-टी ईवी शामिल है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें