लॉगिन

टाटा ने 3 लाख पंच माइक्रो एसयूवी बनाने का आंकड़ा पार किया

पंच ईवी के अलावा, टाटा मोटर्स 2024 में कर्व ईवी और हैरियर ईवी लाएगी, जिसे हाल ही में लॉन्च किए गए ऑटोमेकर के नए इलेक्ट्रिक-ओनली डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 4, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टाटा पंच ने एक नया मील का पत्थर हासिल किया है क्योंकि ऑटोमेकर ने पुणे में अपने प्रोडक्शन प्लांट से 3,00,000वां मॉडल बनाकर बाहर निकाला है. अक्टूबर 2021 में माइक्रो एसयूवी के पहली बार बिक्री पर आने के बाद दो साल से अधिक समय में निर्माण का ऐतिहासिक आंकड़ा हासिल किया गया. दिलचस्प  बात यह है कि पंच ने अपने लॉन्च के 10 महीने बाद एक लाख की बिक्री का आंकड़ा हासिल किया, इसके बाद जनवरी में अन्य 50,000 वाहनों की बिक्री हुई.

    पिछले साल मई तक दो लाख की बिक्री के आंकड़े के साथ बिक्री में और उछाल आया, जबकि तीन लाख प्रोडक्शन का आंकड़ा अगले नौ महीनों में हासिल किया गया है. टाटा पंच मासिक रूप से लगभग 10,000 वाहनों की बिक्री करता है और नेक्सॉन के बाद टाटा मोटर्स की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार है. पंच लगातार मारुति सुजुकी वैगन आर, डिजायर, स्विफ्ट, ब्रेज़ा और ह्यून्दे क्रेटा जैसे मॉडलों को पछाड़ते हुए महीने-दर-महीने बिकने वाली शीर्ष 10 कारों में शामिल रही है.

     

    पंच एक पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ आती थी, लेकिन इस साल की शुरुआत में इसे डुअल-सिलेंडर सेट-अप के साथ सीएनजी वैरिएंट प्राप्त हुआ. यह पेट्रोल पर 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी और सीएनजी मॉडल के साथ केवल मैनुअल के साथ उपलब्ध है. छोटी एसयूवी 8 ट्रिम्स में चार वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें - प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव शामिल है.

    tata punch unveiled bookings open variants revealed engine options launch expected price

    टाटा पंच काफी प्रभावशाली फीचर्स की पेशकश कर रही है, जिसने इसे इतना लोकप्रिय बना दिया है. फीचर से भरपूर कैबिन के साथ कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला लुक इसे एक लोकप्रिय विकल्प बनाता है. यह मॉडल पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमेटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियरशिफ्ट नॉब, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है.

     

    टाटा मोटर्स अब पंच ईवी पेश करने की तैयारी कर रही है जिसके इस साल के अंत में आने की उम्मीद है. ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल को कई बार टैस्टिंग करते हुए देखा गया है और उम्मीद है कि इसे मानक वैरिएंट की तुलना में कई बदलाव मिलेंगे, जिसमें नई नेक्सॉन ईवी से ली गई बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी शामिल है. टिगोर ईवी की बैटरी पैक करते समय नेक्सॉन ईवी से जिपट्रॉन तकनीक का उपयोग करने की भी उम्मीद है. पंच ईवी पर एक बार चार्ज करने पर लगभग 300 किमी की रेंज की उम्मीद है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें