लॉगिन

टाटा सफारी डार्क एडिशन हुआ लॉन्च, कीमतें Rs. 19.05 लाख से शुरू

टाटा सफारी डार्क एडिशन कंपनी के लाइन-अप में टाटा सफारी गोल्ड एडिशन के नीचे पेश किया गया है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 17, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने नई टाटा सफारी डार्क एडिशन के साथ भारत में अपने डार्क एडिशन का विस्तार किया है. कार की कीमत ₹ 19.05 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती है और सबसे महंगे वेरिएट के लिए ₹ 22.51 लाख तक जाती है. कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों में पेश किया गया है. टाटा सफारी डार्क एडिशन कंपनी के लाइन-अप में टाटा सफारी गोल्ड के नीचे आया है. डार्क एडिशन रेंज की तरह, टाटा मोटर्स ने सफारी डार्क एडिशन में ओबेरॉन ब्लैक रंग दिया है.

    bl3afo7

    कैबिन के डार्क थीम को ब्लैकस्टोन डार्क थीम कहा गया है.

     

    कार की ग्रिल, हेडलाइट सराउंड और विंडो सराउंड पर ग्लॉस ब्लैक एक्सेंट दिए गए हैं, जहां नियमित वेरिएंट्स पर क्रोम एक्सेंट दिखते हैं. कार में चारकोल-थीम वाले 18-इंच के अलॉय व्हील लगे हैं जैसा कि हैरियर डार्क एडिशन में देखा गया था. टाटा सफारी डार्क एडिशन के कैबिन में एक डार्क थीम है, जिसे ब्लैकस्टोन डार्क थीम कहा गया है. यह थीम डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री पर फैली हुई है, जो अब नप्पा ग्रेनाइट ब्लैक कलर स्कीम और ब्लू स्टिचिंग में उपलब्ध है.

    यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने टियागो और टिगोर सीएनजी की बुकिंग लेना शुरू किया

    1khva9fo

    डार्क एडिशन रेंज की तरह, टाटा मोटर्स ने सफारी डार्क एडिशन में ओबेरॉन ब्लैक रंग पेश किया है.  

    कार में 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, वायरलेस चार्जर, JBL ऑडियो सिस्टम, 7.0-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दूसरी पंक्ति के लिए वेंटिलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और लेदर सीट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं. ताकत उसी 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन से आती है जो 170 bhp बनाता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें