लॉगिन

टाटा सफारी के लॉन्च की जानकारी आई सामने, बुकिंग खुली

टोटो मोटर्स सफारी के लिए रु 30,000 की टोकन राशि के साथ प्री-बुकिंग स्वीकार कर रही है. 22 फरवरी को भारत में SUV लॉन्च की जाने वाली है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 4, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर रु 30,000 की टोकन राशि के लिए नई सफारी के लिए प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और आखिरकार इसकी लॉन्च की तारीख भी बता दी है. नई टाटा सफारी 22 फरवरी, 2021 को भारत में बिक्री के लिए जाएगी, और कंपनी उसी तारीख से डिलीवरी भी शुरू करेगी. नई टाटा सफारी को भारत में छह वेरिएंट- XE, XM, XT, XT +, XZ, XZ + में पेश किया जाएगा और इसे छह-सीटों (कप्टैन सीट्स) और सात-सीटों के मॉडल दोनों में बाज़ार में उतारा जाएगा.

    4ne1hba4

    तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 8.8-इंच फ्लोटिंग इन्फोटेनमेंट सिस्टम हैरियर से लिया गया है.

    नई टाटा सफारी को लैंड रोवर डी 8 से लिए गए ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफ़िशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर (OMEGARC) प्लेटफ़ॉर्म पर बनाया गया गया है, जिसपर पांच सीटर हैरियर भी बनी है. टाटा हैरियर की तरह ही, सफारी पर भी नई IMPACT 2.0 डिज़ाइन थीम दिखाई देती है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव होंगे. उदाहरण के लिए, एसयूवी को ट्राई-एरो थीम डिज़ाइन के साथ एक नई फ्रंट ग्रिल मिलती है. यह हैरियर की तुलना में 63 मिमी लंबी है, जबकि इसकी चौड़ाई और व्हीलबेस समान ही है.

    यह भी पढ़ें: टाटा सफारी रिव्यू: दमदार एसयूवी की वापसी

    fe4i99a8

    टाटा हैरियर की तरह ही, सफारी पर भी नई IMPACT 2.0 डिज़ाइन थीम दिखाई देती है

     

    कैबिन में कार को नई ड्यूल-टोन ब्लैक और आइवरी स्कीम मिलता है, जबकि तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 8.8-इंच फ्लोटिंग इन्फोटेनमेंट सिस्टम हैरियर से लिया गया है. स्क्रीन एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ चलती है. इसके अलावा सात इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल, नौ-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और सनरूफ की पेशकश भी की जा रही है. कार में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर डीज़ल इंजन लगा है जो 168 bhp और 350 Nm बनाता है. इंजन को छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें