लॉगिन

फरवरी 2023 में भारत में इन 5 वाहन निर्माताओं ने बेचीं सबसे ज्यादा कारें

FADA के आंकड़ों के अनुसार, मारुति सुजुकी, ह्यून्दे और टाटा बिक्री के मामले में क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान रहीं है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 15, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    भारतीय बाजार में लॉकडाउन खत्म होने के बाद से पैसेंजर वाहन सेगमेंट में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. सभी वाहन निर्माताओं ने लॉकडाउन के बाद के वर्षों में मजबूत वापसी देखी है, इस सेगमेंट में बिक्री पूर्व-महामारी के स्तर की तुलना में भी बढ़ी है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि वर्तमान में कौन से ब्रांड बिक्री के मामले में भारतीय बाजार का नेतृत्व कर रहे हैं.

     

    मारुति सुजुकी

     

    2022 Maruti Suzuki Brezza 7771dc3a98

     

    भारतीय यात्री वाहन बाजार में मारुति सुजुकी का दबदबा अभी भी कायम है. भारत के सबसे बड़े कार निर्माता ने फरवरी के महीने में 1,18,892 वाहनों की थोक बिक्री की सूचना दी, जो बाजार में हिस्सेदारी 41 प्रतिशत है. फरवरी 2022 की तुलना में कुल बिक्री संख्या में भी सुधार हुआ था, क्योंकि कंपनी ने बीते वर्ष फरवरी  में 1,09,611 वाहनों की बिक्री की थी.

     

    ह्यून्दे

     

    Creta

     

    ह्यून्दे 39,106 वाहनों की थोक बिक्री के साथ मारुति के पीछे दूसरे पायदान पर रही. हालांकि, स्वदेशी वाहन निर्माता टाटा भी ह्यून्दे से बिक्री में ज्यादा पीछे नहीं है. कंपनी ने फरवरी महीने में 13.62 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी को दर्शाया.

     

    टाटा मोटर्स

    Tata Altroz 650 2022 09 22 T13 50 41 815 Z

     

    टाटा मोटर्स ने हाल के वर्षों में अपनी मौजूदा 'न्यू फॉरएवर' रेंज के दम पर वास्तव में अपनी किस्मत बदल दी है. कंपनी ने ह्यून्दे के दरवाजे पर दस्तक देते हुए खुद को देश में तीसरे सबसे ज्यादा पैसेंजर वाहन बेचने वाले ब्रांड के रूप में मजबूती से स्थापित किया है. कार निर्माता ने फरवरी के महीने में 38,965 वाहनों की थोक बिक्री की सूचना दी, जो चौथे स्थान पर मौजूद महिंद्रा से लगभग 10,000 अधिक और दूसरे स्थान पर मौजूद ह्यून्दे से 200 वाहन कम है.

     

    महिंद्रा एंड महिंद्रा

     

    tkma7ah8 2021 mahindra xuv700 review 625x300 17 August 21 2022 10 18 T17 06 39 047 Z

     

    महिंद्रा फरवरी 2023 में 29,356 वाहनों के साथ चौथे नंबर पर आता है. भारतीय एसयूवी निर्माता ने अपने मॉडलों के पोर्टफोलियो के लिए मजबूत मांग देखी है, जिसमें बोलेरो एक बारहमासी बेस्ट-सेलर बनी हुई है, जबकि स्कॉर्पियो-एन और एक्सयूवी700 जैसे मॉडलों की प्रतीक्षा अवधि एक वर्ष से अधिक हो गई है. एसयूवी निर्माता ने इस साल की शुरुआत में एक्सयूवी400 ई-एसयूवी के लॉन्च के साथ भारतीय ईवी बाजार में फिर से प्रवेश किया.

     

    किआ

     

    KIA Sonet LEAD 2022 08 12 T05 22 51 455 Z

    इस सूची अंतिम नाम किआ है, जिसने महीने में 19,554 वाहनों की थोक बिक्री की सूचना दी. कोरियाई कार निर्माता ने अपने पहले मॉडल के साथ भारतीय बाजार में तेजी से खुद को स्थापित किया है, सेल्टॉस बाजार में इसका सबसे लोकप्रिय मॉडल है. सॉनेट और कारेंज की भी अपने-अपने सेगमेंट में अच्छी मांग देखने को मिली है.

    FADA पैसेंजर वाहन सेल्स डेटा के आधार पर.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 15, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें