लॉगिन

2021 मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास के बारे में 5 ख़ास बातें

नई जनरेशन एस-क्लास के केबिन में चार टचस्क्रीन डिस्प्ले दिए गए हैं जिसमें बड़े आकार का 12.8-इंच सेंट्रल कंसोल शामिल है और 64-रंग की एम्बिएंट लाइट के साथ आती है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 22, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज़-बेंज़ एस-क्लास को पिछले साल एक बड़ा बदलाव मिला था और यह जर्मन कार  निर्माता की सर्वश्रेष्ठ फ्लैगशिप सेडान है. अपने पिछले मॉडल की तुलना में, नई एस-क्लास अब अधिक स्मार्ट, अधिक फीचर-पैक और साथ ही बहुत सुरक्षित हो गई है. अब भारत में एस-क्लास को स्थानीय रूप से असेंबल किया जाता है, जो इसे पहले की तुलना में थोड़ा अधिक किफायती बनाता है, जिसकी कीमत S 350d 4मैटिक के लिए ₹ 1.57 करोड़ और S 450 4मैटिक के लिए ₹ 1.62 करोड़ है. जबकि भारत में असेंबल होने से पहले इसकी कीमत क्रमशः ₹ 2.17 करोड़ और ₹ 2.19 करोड़ थी. हम 2021 मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास के कुछ मुख्य आकर्षण पर नज़र डालते हैं

    डिजाइन और स्टाइलिंग

    2ruopjo

    2021 मर्सिडीज़-बेंज़ एस-क्लास एक सिग्नेचर थ्री-पॉइंट स्टार हुड के साथ आती है, साथ ही बड़े क्रोम ग्रिल, काले तत्वों के साथ एक आक्रामक फ्रंट बम्पर और मल्टी-बीम एलईडी हेडलैम्प्स के साथ आता है. मर्सिडीज-बेंज नई एलईडी हेडलैंप तकनीक का एक सेट भी प्रदान करता है जिसे वह डिजिटल लाइट्स कहती है. आपको पॉप-आउट दरवाज़े के हैंडल और रैपराउंड एलईडी टेललाइट्स भी मिलते हैं. 2021 मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास 5 रंग विकल्पों डिज़ाइनो डायमंड व्हाइट, ओनेक्स ब्लैक, एन्थ्रेसाइट ब्लू, रूबेलाइट रेड और एमराल्ड ग्रीन उपलब्ध है.

    इंटीरियर

    mjoc6dhg

    केबिन सबसे शानदार जगहों में से एक है, यह माकियाटो बीज या सिएना ब्राउन नप्पा लेदर में आता है. आपको मर्सिडीज का नया 12.8-इंच का पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है जो 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले के साथ आता है. साथ ही, 64-रंग की एम्बिएंट लाइट, एक बर्मेस्टर 4D सराउंड साउंड सिस्टम, और आगे के यात्रियों के लिए मसाज़िंग सीटें हैं. पीछे के यात्री की बेंच-स्टाइल सीट को विभिन्न प्रकार के प्रयोग के लिए इलेक्ट्रॉनिक रूप से समायोजित किया जा सकता है.

    डायमेंशन

    8janesbc

    अपने पिछले मॉडल की तुलना में 2021 एस-क्लास 34 मिमी लंबी और 51 मिमी चौड़ी होने के साथ कद में 12 मिमी बढ़ी है, इसके व्हीलबेस को भी 50 मिमी बढ़ाया गया है. अब इसकी लंबाई 5,289 मिमी, चौड़ाई 1,954 मिमी, ऊंचाई 1,503 मिमी और व्हीलबेस में 3,216 मिमी है.

    इंजन 

    0btf27r4

    2021 मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास में दो इंजन विकल्प मिलते हैं, 3.0-लीटर पेट्रोल और  3.0-लीटर डीजल इंजन. 2021 मर्सिडीज़-बेंज़ एस-क्लास एस500 के साथ 48-वोल्ट माइल्ड-हाईब्रिड सिस्टम इंजन मिलेगा जो 3.0-लीटर का 6-सिलेंडर इंजन है और ईक्यू बूस्ट सेटअप वाली इलैक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा. यह इंजन एस450 के लिए 362 बीएचपी ताकत और 500 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं एस500 के लिए 429 बीएचपी ताकत और 520 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. यहां ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन भी मिला है जो एस580 में लगस है और 469 बीएचपी ताकत बनाता है. डीज़ल ग्राहकों के साथ कंपनी नई एस 350डी लाई है जिसमें 3.0-लीटर इंजन लगा है जो 282 बीएचपी ताकत और 600 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने सभी इंजन विकल्पों को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है.

    सेफ्टी फीचर्स

    ojd5ftqo

    2021 मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास अब पिछले यात्रियों के लिए सेगमेंट-फर्स्ट फ्रंटल एयरबैग जैसे फीचर्स के साथ अधिक सुरक्षित है, जो कुल 10 एयरबैग, मर्सिडीज के प्री-सेफ पैकेज और पैदल यात्री सुरक्षा के साथ ऐक्टिव बोनट, 360- डिग्री कैमरा, और बहुत काफ़ी सारे फीचर्स के साथ आती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें