लॉगिन

टोयोटा रुमियन एमपीवी भारत में Rs. 10.29 लाख में हुई लॉन्च, डिलेवरी 8 सितंबर से शुरू होगी

रीबैज्ड अर्टिगा को ₹11,000 में ऑनलाइन और डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 28, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टोयोटा ने रुमियन एमपीवी को ₹10.29 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च करके भारत में अपने वाहन लाइनअप का विस्तार किया है. रुमियन को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी बुकिंग ₹11,000 में की जा सकती है. डिलेवरी 8 सितंबर से शुरू होगी.

     

    वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत
    S मैनुअल₹ 10.29 लाख
    S एमटी (सीएमजी)₹ 11.24 ळाख
    S ऑटोमेटिक₹11.89 लाख
    G मैनुअल₹11.45 लाख
    V मैवुअल₹12.18 लाख
    V ऑटोमेटिक₹13.68 लाख

    रुमियन की एंट्री और सबसे महंगे वैरिएंट की कीमत उस पर आधारित मारुति सुजुकी अर्टिगा से अधिक है. यह टोयोटा लाइनअप में चौथा और सबसे किफायती वाहन है. टोयोटा इंडिया लाइनअप में अन्य एमपीवी में इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस और वेलफायर शामिल हैं.

     Rumion Interior

     

    यह भी पढ़ें: टोयोटा रुमियन के लॉन्च से पहले फीचर्स की पूरी जानकारी

     

    रुमियन मूल रूप से अर्टिगा का बैज-इंजीनियर्ड वैरिएंट है, इसलिए यह अर्टिगा के साथ अपनी पावरट्रेन और फीचर सूची साझा करता है. यह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है जो 101 bhp की ताकत और 136.8 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन को मानक के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है जबकि 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प भी है. अर्टिगा की तरह ही इसका सीएनजी वैरिएंट भी उपलब्ध है.

    फीचर्स की बात करें तो रुमियन में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ 7.0 इंच की टचस्क्रीन मिलती है. सुरक्षा के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, फ्रंट साइड एयरबैग, रियर कैमरा और ईएसपी हैं.

     Rumion

    कई टोयोटा-सुज़ुकी साझेदारी वाहनों की तरह, कीमतों के अलावा मुख्य अंतर स्ताव पर मानक वारंटी में है. टोयोटा रुमियन 3 साल/1 लाख किमी की वारंटी के साथ आती है जिसे 5 साल/2.2 लाख किमी तक बढ़ाया जा सकता है. कीमत में 5 साल की रोड साइड असिस्टेंट भी शामिल है. संदर्भ के लिए, अर्टिगा मानक के रूप में 2 साल/40,000 किमी की वारंटी के साथ आती है.

     

    रुमियन का मुकाबला अर्टिगा और नेक्सा की एक्सएल6 और किआ कारेंज से होगा. 
     

    Calendar-icon

    Last Updated on August 28, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें