लॉगिन

ट्रायम्फ ने नई स्पीड 400 की अनुमानित ऑन-रोड कीमतों को खारिज कर दिया

Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 9, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने एक आधिकारिक बयान जारी कर नई ट्रायम्फ स्पीड 400 की ऑन-रोड कीमतों के बारे में सोशल मीडिया पर चल रही हालिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया है. बजाज के साथ एक साझा बयान में, ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने ग्राहकों और मीडिया से कीमतों से संबंधित अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह करते हुए कहा है कि कंपनी ने अब तक कोई ऑन-रोड कीमतें जारी नहीं की हैं. ट्रायम्फ ने बयान में कहा कि वह 10 जुलाई 2023 को नई स्पीड 400 की आधिकारिक ऑन-रोड कीमतें जारी करेगी.

    Triumph Speed 400 Phantom Black 1

    ट्रायम्फ 10 जुलाई, 2023 को नई स्पीड 400 की आधिकारिक ऑन-रोड कीमत जारी करेगा

     

    नई ट्रायम्फ स्पीड 400 को बहुत ही तेजी से पहले ही 10,000 बुकिंग मिल चुकी है. स्पीड 400, ₹2.23 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जिसे उसके बाद ₹2.33 लाख की (एक्स-शोरूम) तक बढ़ाया गया था. सोशल मीडिया पर मोटरसाइकिल की ऑन-रोड कीमत के बारे में चर्चा शुरू होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. कीमत ब्रेक-अप में लिखा है कि कई अतिरिक्त टैक्स के बाद मोटरसाइकिल ऑन-रोड कीमत पर ₹3.40 लाख से थोड़ी कम कीमत पर उपलब्ध होगी, इसकी एक्स-शोरूम कीमत में ₹1 लाख से अधिक की वृद्धि के साथ आती है.

    Triumph Dismisses Speculative On Road Prices Of New Speed 400

    ट्रायम्फ मोटरसाइकिल और बजाज ऑटो ने मिलकर बयान जारी किया

     

    कारएंडबाइक को पता चला है कि जो ऑन-रोड कीमतों की बात चल रही है वह बिल्कुल सटीक नहीं हो सकती हैं. बजाज ऑटो के अब इस बयान के आने से यह ग्राहकों के हित में होगा, और उन लोगों के हित में होगा जिन्होंने अंतिम ऑन-रोड कीमतों के साफ होने के लिए पहले से ही नई स्पीड 400 बुक कर ली है.

     

    यह भी पढ़ें: ट्रायम्फ स्पीड 400 भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 2.23 लाख से शुरू

     

    ट्रायम्फ स्पीड 400 को ब्रिटेन के हिनकली स्थित ट्रायम्फ के मुख्यालय में डिजाइन और तैयार किया गया है, और बजाज ऑटो द्वारा महाराष्ट्र के चाकन स्थित अपने प्लांट में बनाया गया है. यह बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर आधारित है और 398 सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, डीओएचसी इंजन के साथ आती है, जो 8,000 आरपीएम पर 39.5 बीएचपी बनाता है, 6,500 आरपीएम पर 37.5 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसमें टॉर्क असिस्ट क्लच मिलता है.

     

    नई स्पीड 400 की पहली सवारी अनुभव के लिए कारएंडबाइक को आमंत्रित किया गया था, और हमारी समीक्षा (वीडियो और वेब स्टोरी दोनों) 14 जुलाई, 2023 को शाम 5 बजे प्रकाशित की जाएगी. हमारी समीक्षा में नई स्पीड 400 के बारे में सब कुछ जानने के लिए हमारे साथ बने रहें.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 9, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें