लॉगिन

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने इलेक्ट्रिक बाइक ब्रांड OSET को खरीदा

ट्रायम्फ ने बच्चों की ऑफ-रोड बाइक बनाने वाले इलेक्ट्रिक बाइक निर्माण ब्रांड OSET के अधिग्रहण की घोषणा की है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 22, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्सने घोषणा की है कि उसने बच्चों की इलेक्ट्रिक ऑफ-रोड मोटरसाइकिल ब्रांड OSET बाइक्स का अधिग्रहण कर लिया है. इस अधिग्रहण की घोषणा ट्रायम्फ के मोटोक्रॉस और एंडुरो रेंज के लॉन्च से पहले की गई है. यह ट्रायम्फ की ऑफ-रोड मोटरसाइकिलों की एक पूरी रंज पेश करने की योजना का हिस्सा है. OSET बाइक्स का अधिग्रहण ट्रायम्फ की 2020 में घोषित ऑफ-रोड सेगमेंट में प्रवेश करने की रणनीति में पूरी तरह से काम करता है, और दोनों कंपनियों को एक-दूसरे के ज्ञान और अनुभव को साझा करने और लाभ उठाने का अवसर देता है.

    lamumkbo

    लगभग 18 वर्षों के कारोबार में निर्माता ने विश्व स्तर पर 40,000 से अधिक बाइक बेची हैं.

    OSET बाइक की शुरुआत 2004 में इयान स्मिथ द्वारा की गई थी, जो अपने बेटे ओलिवर के लिए एक इलेक्ट्रिक ऑफ-रोड बाइक बनाना चाहते थे, इसलिए इसका नाम OSET (ओलिवर स्मिथ इलेक्ट्रिक ट्रायल) पड़ा. लगभग 18 वर्षों के कारोबार में निर्माता ने विश्व स्तर पर 40,000 से अधिक बाइक बेची हैं. बाइक्स में कंपनी द्वारा ही विकसित इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन लगे हैं.

    यह भी पढ़ें: ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 900 और स्क्रैम्बलर 900 होंगे स्ट्रीट ट्विन और स्ट्रीट स्क्रैम्बलर के नए नाम

    ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स के सीईओ निक फ्लोर ने अधिग्रहण की घोषणा करते हुए कहा, "जबकि दोनों ब्रांड स्वतंत्र रूप से काम करना जारी रखेंगे, ट्रायम्फ और OSET नए अत्याधुनिक वाहनों पर सहयोग करेंगे ताकि युवा सवारों को ऑफ-रोड राइडिंग के लिए प्रेरित किया जा सके, ट्रायम्फ और OSET दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बाइक बनाने के लिए काम करेंगे."

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें