लॉगिन

TVS मोटर कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में अब तक की सबसे अधिक कमाई दर्ज की

TVS मोटर ने अब तक का एक और उच्चतम परिचालन राजस्व दर्ज किया है, जो 2021-22 की तीसरी तिमाही में ₹5,706 करोड़ का रहा है जो दिसंबर 2020 की अंतिम तिमाही में ₹5,391 करोड़ का था
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 8, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    वित्तीय वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में अपने उच्चतम राजस्व की रिपोर्ट करने के बाद, TVS मोटर कंपनी ने एक ओर उच्चतम राजस्व को दर्ज किया है, 2020 की तीसरी तिमाही में ₹5,391 करोड़ राजस्व के मुकाबले कंपनी ने 2021-22 की तीसरी तिमाही में ₹5,706 करोड़ का राजस्व दर्ज किया है. कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि तिमाही के दौरान उसका परिचालन EBITDA मार्जिन 9.5 प्रतिशत से बढ़कर 10 प्रतिशत हो गया, पंजीकृत 2020 में इसी तिमाही के दौरान ₹511 करोड़ से बढ़कर ₹568 करोड़ हो गया. इसके अलावा, कंपनी ने अपना अब तक का सबसे अधिक कर पूर्व लाभ (PBT) इस तिमाही के दौरान ₹391 करोड़ दर्ज किया जो दिसंबर 2020 में तीसरी तिमाही में ₹362 करोड़ दर्ज किया गया था. कर के बाद लाभ (PAT) इस तिमाही के दौरान 9 प्रतिशत बढ़कर ₹288 करोड़ दर्ज किया जो दिसंबर 2020 की अंतिम तिमाही में 266 करोड़ दर्ज किया गया था.

    8abi4b2kदिसंबर 2021 की अंतिम तिमाही में 4.46 लाख मोटरसाइकिल की बिक्री दर्ज की गई

    कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने मौजूदा तिमाही में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 8.35 लाख यूनिट की रही, जो दिसंबर 2020 की अंतिम तिमाही में 9.52 लाख यूनिट थी. पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही की तुलना में दोपहिया वाहनों की निर्यात बिक्री में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि मोटरसाइकिल कारोबार ने 4.26 लाख यूनिट की बिक्री के मुकाबले 4.46 लाख यूनिट की बिक्री दर्ज की गई. स्कूटर सेगमेंट ने दिसंबर 2021 के अंतिम तिमाही में 3.11 लाख यूनिट की बिक्री दर्ज की जो दिसंबर 2020 की अंतिम तिमाही में 2.56 लाख यूनिट की थी, जबकि थ्री-व्हीलर सेगमेंट में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई, दिसंबर 2021 के अंतिम तिमाही में 44,000 यूनिट के मुकाबले दिसंबर 2020 के अंतिम तिमाही में 38,000 यूनिट रही थी.

    mddc2eqs दिसंबर 2021 की अंतिम तिमाही में 3.11 लाख स्कूटर की बिक्री दर्ज की गई

    TVS मोटर ने यह भी खुलासा किया कि दिसंबर 2021 के अंतिम नौ महीनों के दौरान निर्यात सहित कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 23.23 लाख यूनिट की रही, जबकि 2020 के समान अवधि में नौ महीनों में यह 20.42 लाख यूनिट थी. इधर, दिसंबर 2021 के अंतिम नौ महीनों में कुल थ्री-व्हीलर वाहनों की बिक्री 57 प्रतिशत बढ़कर 1.30 लाख यूनिट हो गई, जो दिसंबर 2020 के अंतिम नौ महीनों में 83,000 यूनिट थी, जबकि कुल निर्यात 68 प्रतिशत बढ़कर 9.38 लाख यूनिट का हो गया, जो दिसंबर 2020 के अंतिम नौ महीनों में 5.57 लाख का था.

    जहां तक परिचालन राजस्व की बात है, कंपनी ने घोषणा की कि दिसंबर 2021 के अंतिम नौ महीने में ₹15,260 करोड़ रहा जो दिसंबर 2020 के अंतिम नौ महीने में ₹11,429 करोड़ था. दिसंबर 2021 के अंतिम नौ महीने में विशेष आइटम पर कर पूर्व लाभ (PBT) ₹871 करोड़ था जो दिसंबर 2020 के अंतिम नौ महीनों के दौरान ₹439 करोड़ रहा था. इस अवधि के दौरान, TVS मोटर ने COVID-19 संबंधित खर्चों के लिए 30 करोड़, जबकि दिसंबर 2021 के अंतिम नौ महीनों में कर के बाद लाभ (PAT) ₹619 करोड़ का रहा जो दिसंबर 2020 के अंतिम नौ महीनों के लिए ₹323 करोड़ रहा था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें