लॉगिन

दोपहिया वाहनों की बिक्री अगस्त 2021: सुजुकी मोटरसाइकिल ने 27 प्रतिशत की वृद्धि देखी

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के मुताबिक, कंपनी ने अगस्त 2021 में 73,463 यूनिट्स की बिक्री की है, जिसमें अकेले घरेलू बाजार में 61,809 यूनिट्स बिकी हैं.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 3, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन, जापान की दोपहिया सहायक सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) ने अगस्त 2021 के महीने में 73,463 इकाइयों की कुल बिक्री दर्ज की है. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के अनुसार, कंपनी ने घरेलू बाजार में 61,809 इकाइयों की बिक्री की है और अगस्त 2021 में 11,654 इकाइयों का निर्यात किया है. एक साल पहले, अगस्त 2020 में, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने कुल 57,909 दोपहिया वाहन बेचे थे. कंपनी ने आने वाले महीनों में बिक्री में और तेजी आने को लेकर आशा व्यक्त की है, क्योंकि ग्राहकों की मांग में तेजी आई है.

    u0pvi42

    इस साल जून 2021 कंपनी ने नई 2021 हायाबूसा को भारत में लॉन्च किया.  

    अगस्त 2021 में दोपहिया ब्रांड की बिक्री पर बोलते हुए, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी सतोशी उचिदा ने कहा, "अनलॉक चरण के साथ, दोपहिया उद्योग अब सभी एहतियाती उपायों का पालन करते हुए सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहा है. परिणामस्वरूप, ग्राहकों की भावनाओं में दिन-ब-दिन सुधार हो रहा है जो उद्योग के लिए सकारात्मक खबर है. अगस्त 2021 में, हमने अपनी कुल बिक्री में साल-दर-साल लगभग 27 प्रतिशत की वृद्धि देखी है."

    यह भी पढ़ें: सुज़ुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 की कीमत में इज़ाफा, बनी सेगमेंट की सबसे महंगी स्कूटर

    सुजुकी एक्सेस 125 सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के सबसे लोकप्रिय दोपहिया वाहनों में से एक है. वहीं कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में, जिक्सर 155 के साथ जिक्सर एसएफ लोकप्रिय मॉडल हैं. इस साल जून 2021 कंपनी ने नई 2021 हायाबूसा को भारत में लॉन्च किया और इसके पहले और दूसरे दोनों बैच बुकिंग खुलने के कुछ दिनों के भीतर ही बिक गए. आगे बढ़ते हुए, सुजुकी अपने बर्गमैन स्ट्रीट स्कूटर के इलेक्ट्रिक मॉडल के साथ इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में प्रवेश कर सकती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें