लॉगिन

टू-व्हीलर की बिक्री अगस्त 2021: टीवीएस ने बेचे 2.9 लाख से अधिक वाहन

TVS मोटर कंपनी ने अगस्त 2021 में कुल 290,694 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि अगस्त 2020 में कंपनी के 287,398 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 3, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टीवीएस मोटर कंपनी ने अगस्त 2021 में कुल 290,694 वाहन बेचने की जानकारी दी है. इसकी तुलना में, कंपनी ने अगस्त 2020 में 287,398 यूनिट्स की बिक्री की थी. अगस्त 2021 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 274,313 यूनिट रही, जिसमें 179,999 यूनिट्स घरेलू स्तर पर बिके. इसकी तुलना में, TVS ने अगस्त 2020 में कुल 277,229 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिसमें 218,338 यूनिट्स की घरेलू बिक्री हुई थी. टीवीएस को उम्मीद है कि महामारी प्रतिबंधों में ढील और त्योहारी सीजन के करीब आने से बिक्री में तेजी आएगी.

    4migmn9k

    सेमीकंडक्टर्स की कमी से कंपनी के वाहनों का उत्पादन तरह प्रभावित हुआ है.

    कंपनी ने अगस्त 2021 में 133,789 मोटरसाइकिल इकाइयों की बिक्री दर्ज की, जबकि अगस्त 2020 में 119,878 इकाइयों की बिक्री हुई थी. वहीं पिछले महीने 87,059 स्कूटर इकाइयों की बिक्री हुई, जबकि अगस्त 2020 में स्कूटर्स की बिक्री 87,044 इकाई रही. टीवीएस ने कहा कि सेमीकंडक्टर्स की कमी से प्रीमियम दोपहिया वाहनों का उत्पादन और बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है.

    टीवीएस के कुल निर्यात ने अगस्त 2021 में 109,927 इकाइयों की बिक्री के साथ 61 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि अगस्त 2020 में 68,347 इकाइयों की बिक्री हुई थी. अगस्त 2021 में 94,314 इकाइयों की बिक्री के साथ दोपहिया निर्यात में 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. अगस्त 2020 में 58,888 इकाइयों का निर्यात हुआ था. कंपनी के मुताबिक निर्यात बाजार में मांग मजबूत बनी हुई है, और कंटेनर उपलब्धता में सुधार हो रहा है. टीवीएस को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में कंटेनर की स्थिति में और सुधार होगा.

    यह भी पढ़ें: रिव्यूः 2021 TVS अपाचे RR 310, BTO परफॉर्मेंस किट ने बाइक में लगाए चार चांद

    कंपनी के तिपहिया वाहनों ने अगस्त 2021 में 16,381 इकाइयों की बिक्री के साथ 61 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि अगस्त 2020 में 10,172 इकाइयों की बिक्री हुई थी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें