लॉगिन

टू-व्हीलर सेल्स दिसंबर 2020: रॉयल एनफील्ड की बिक्री 37 प्रतिशत बढ़ी

दिसंबर में 650 सीसी बाइक्स, हिमालयन और नई मीटिओर 350 के चलते रॉयल एनफील्ड के निर्यात में 82 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 5, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड की बताया है कि घरेलू बाजार में उसकी मोटरसाइकिल की बिक्री दिसंबर 2020 में 35 फीसदी बढ़ी है, जब इस महीने के दौरान 65,492 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह सिर्फ 48,489 मोटरसाइकिल थी. निर्यात मिलाकर रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री में 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जब दिसंबर में 68,995 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 50,416 मोटरसाइकिलें थीं. रॉयल एनफील्ड की बिक्री पिछले कुछ महीनों में लगातार बढ़ी है और निर्यात के साथ भी यही हो रहा है.

    tri191vg

    दिसंबर में कंपनी की कुल 68,995 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई.

    नई मीटिओर 350 के साथ, Royal Enfield ने अपने नए 350 cc मॉडल को शुरू किया है. अगले कुछ महीनों में, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को नए इंजन और चेसिस और नई हिमालयन के साथ-साथ इंटरसेप्टर 650 पर आधारित एक नई 650 सीसी क्रूज़र को भी पेश करेगी. इन सब बाइक्स को वैश्विक उत्पादों के रूप में तैनात किया जा सकता है, क्योंकि रॉयल एनफील्ड मध्यम आकार की मोटरसाइकिलों में दुनिया भर में बड़ी हिस्सेदारी चाहती है.

    यह भी पढ़ें: 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टैस्टिंग करते हुए देखा गया

    साल 2021 कंपनी के लिए एक रोमांचक समय होगा, जहां रॉयल एनफील्ड कई देशों में नई बाइक्स लॉन्च करेगी. निर्यात की बात करें तो विदेशी बाजारों में बेची गई 3,500 से अधिक मोटरसाइकिलों के साथ, दिसंबर 2019 में निर्यात की गई 1,927 मोटरसाइकिलों की संख्या में 82 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है. रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 ने बाज़ार में थंडरबर्ड 350 की जगह ली है और यह ब्रांड के नए 350 सीसी प्लेटफॉर्म पर बना पहला मॉडल है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें