लॉगिन

टू-व्हीलर बिक्री जुलाई 2021: बजाज ऑटो के निर्यात ने घरेलू बिक्री को पार किया

बजाज ऑटो की कुल दोपहिया बिक्री जुलाई 2021 में 39 प्रतिशत बढ़ी, जिसमें दोपहिया निर्यात में अकेले 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 2, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो ने जुलाई 2021 में कुल 3,69,116 वाहनों की बिक्री की है, जो एक साल पहले इसी महीने में बिके 2,55,832 वाहनों की तुलना 44 प्रतिशत से अधिक है. वहीं जुलाई 2021 में बजाज ऑटो ने कुल 2,01,843 वाहनों का निर्यात किया, जिसमें दोपहिया और कमर्शल वाहन दोनों शामिल हैं. एक साल पहले इसी महीने में निर्यात की गई 96,856 इकाइयों की तुलना में यह 108 प्रतिशत की भारी वृद्धि है. कुल मिलाकर, केवल 5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ, घरेलू बिक्री तकरीबन सपाट ही रही. जुलाई 2021 में 1,67,273 इकाइयाँ बिकीं, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 1,58,976 इकाइयाँ भेजी गई थीं.

    55a2mv8

    अप्रैल से जुलाई तक दोपहिया वाहनों की बिक्री में 93 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

    जुलाई 2021 में बजाज ऑटो की दोपहिया बिक्री 3,30,569 इकाइयों की रही, जो जुलाई 2020 में बिकी 2,38,556 इकाइयों की तुलना में 39 प्रतिशत की वृद्धि है. जुलाई 2021 में विदेशी बिक्री में 1,74,337 मोटरसाइकलों के साथ 103 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह सिर्फ 86,082 इकाई थी. बजाज ऑटो की विदेशी बिक्री जुलाई 2021 में घरेलू बिक्री को पार कर गई, जो 1,56,232 इकाइयों पर थी. यह जुलाई 2020 में बिकी 1,52,474 इकाइयों से 2 प्रतिशत की वृद्धि है.

    यह भी पढ़ें: बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग पूणे और बेंगलुरु में दोबारा शुरू की गई

    चालू वित्त वर्ष (अप्रैल से जुलाई 2021) में कुल मिलाकर दोपहिया वाहनों की बिक्री में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 93 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. इस अवधि में दोपहिया वाहनों का निर्यात 144 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पिछले साल के 3,00,030 इकाइयों से बढ़कर अप्रैल से जुलाई 2021 के दौरान 7,31,090 इकाई हो गया.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें