लॉगिन

टू-व्हीलर बिक्री मार्च 2021: सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने 72 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने मार्च 2021 में 69,942 वाहन बेचे हैं, जो मार्च 2020 की तुलना में 72.11 प्रतिशत की वृद्धि है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 5, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने मार्च 2021 के लिए अपनी बिक्री संख्या जारी की है जिसके मुताबिक कंपनी ने पिछले महीने कुल 69,942 वाहन बेचे. जापानी दोपहिया वाहन दिग्गज ने पिछले साल इसी अवधि में बेची गई 40,636 इकाइयों के मुकाबले बिक्री में 72.11 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. यह ध्यान देने की ज़रूरत है कि कोविड -19 महामारी के कारण देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद मार्च 2020 के दूसरी हिस्से में वाहनों की बिक्री अचानक रोक दी गई थी.

    ogor3a6

    मार्च 2021 में सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया की घरेलू बिक्री 60,222 वाहनों की थी

    सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया के एमडी कोइचिरो हीरा ने कहा, "वित्तीय वर्ष COVID-19 स्थिति के कारण पूरे ऑटो उद्योग के लिए चुनौतीपूर्ण था. इसके बावजूद हमने ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए कई कदम उठाए और बदलाव किए. हमने उनके द्वार पर एक सुविधाजनक बिक्री और सर्विस प्लेटफॉर्म लॉन्च किया. ग्राहक एक बटन को क्लिक करके बाइक खरीदने से लेकर, टैस्ट ड्राइव और सर्विस को चुन सकते हैं.”

    यह भी पढ़ें: 2021 सुज़ुकी हायाबूसा को अप्रैल में ही भारत में लॉन्च किया जाएगा

    मार्च 2021 में सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया की घरेलू बिक्री 60,222 वाहनों की थी, जबकि कंपनी ने पिछले महीने 9,720 वाहनों का निर्यात किया. मार्च 2020 में बेची गई 33,930 इकाइयों की तुलना में घरेलू बिक्री 77.48 प्रतिशत बढ़ी. इसी अवधि में निर्यात में लगभग 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इस दौरान, ब्रांड की महीने-दर-महीने की बिक्री में 1.16 प्रतिशत की मामूली वृद्धि देखी गई. 2020-21 के वित्तीय वर्ष के दौरान, सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने कुल 589,997 वाहन बेचे, जिसमें 25.35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. 2019-20 वित्तीय वर्ष के दौरान कुल मिलाकर कंपनी की 7,47,506 इकाइयां बेची गईं थीं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें