लॉगिन

टू-व्हीलर बिक्री मार्च 2021: टीवीएस की बिक्री में 123 प्रतिशत की वृद्धि हुई

अकेले TVS की स्कूटर बिक्री में 206 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि मोटरसाइकिल की बिक्री में 136 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 2, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    TVS मोटर कंपनी ने मार्च 2021 में 3,22,683 वाहनों की बिक्री की सूचना दी है. मार्च 2020 में बिकी 1,44,739 इकाइयों की तुलना में 123 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. मार्च 2021 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री में 130 प्रतिशत की शानदार वृद्धि हुई है, मार्च 2020 में बिकी 1,33,988 इकाइयों की तुलना में इस बार 3,07,437 दोपहिया बिके. घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,02,155 इकाइयों की रही, मार्च 2020 में बिकी 94,103 इकाइयों की तुलना में 115 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. मोटरसाइकिल की बिक्री 136 प्रतिशत बढ़कर 157,294 दर्ज की गई. मार्च 2020 में 66,673 इकाइयां ही बिक पाई थीं. कंपनी की स्कूटर बिक्री मार्च 2021 में 104,513 इकाइयों की हुई जो 2020 में बिकी 34,191 इकाइयों की तुलना में 206 प्रतिशत की वृद्धि है.

    72d8663k

    वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री 50 फीसदी बढ़ी.

    टीवीएस मार्च 2021 में एक महीने में सबसे अधिक निर्यात भी किया. कुल निर्यात में 138 प्रतिशत की वृद्धि हुई, मार्च 2021 में 119,422 यूनिट बाहर भेजी गईं, जबकि मार्च 2020 में 50,197 इकाइयां निर्यात हुई थीं. प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मोटरसाइकिल की बिक्री में वृद्धि ने इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, कंपनी ने एक बयान में कहा. TVS भारत का दुपहिया वाहनों का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है.

    यह भी पढ़ें: मार्च 2021 में टीवीएस ने रिकॉर्ड स्तर का निर्यात किया

    मार्च 2021 में टीवीएस मोटर कंपनी की तिपहिया वाहनों की बिक्री 42 फीसदी बढ़ी, मार्च 2020 में 10,751 इकाइयों की तुलना में 15,246 इकाइयों की बिक्री दर्ज की गई. वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री 50 फीसदी बढ़ी है. वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में बिकी 5.90 लाख इकाइयों से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में बिक्री 8.87 लाख यूनिट्स हो गई.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें