लॉगिन

मार्च 2024 में हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री में 5.56% की गिरावट आई

हीरो मोटोकॉर्प ने वित्त वर्ष 2024 में 56 लाख से ज्यादा दोपहिया वाहन बेचे.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 2, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    वित्त वर्ष 2024 में 56,21,455 दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री के साथ, हीरो मोटोकॉर्प दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया वाहन बेचने वाला निर्माता बना हुआ है, जो वित्त वर्ष 2023 में बेची गई 53,28,546 वाहनों से 5.49 प्रतिशत अधिक है. वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 10 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. हीरो मोटोकॉर्प ने भी वित्त वर्ष 2024 में अपनी वैश्विक बिक्री में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. मार्च 2024 में कंपनी ने 490,415 दोपहिया वाहन बेचे, जो मार्च 2023 में 519,342 वाहनों की बिक्री से 5.56 प्रतिशत कम है.

     

    यह भी पढ़ें: हीरो वीडा जल्द लॉन्च कर सकती है एक फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर

    ब्यौरामार्च 2024मार्च 2023चालू वर्ष की 1 जनवरी से आज तक 2024चालू वर्ष की 1 जनवरी से आज तक 2023
    मोटरसाइकिल456,724485,89651,90,67249,59,156
    स्कूटर्स33,69133,446430,783369,390
    कुल490,415519,34256,21,45553,28,546
    डोमेस्टिक459,257502,73054,20,53251,55,793
    निर्यात31,15816,612200,923172

    मार्च 2024 में घरेलू बिक्री में भी 8.64 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जो मार्च 2023 में 502,730 वाहनों से घटकर 459,257 वाहन रह गई. हालांकि, निर्यात मार्च 2023 में 16,612 वाहनों से 87 प्रतिशत बढ़कर पिछले महीने 31,158 वहान हो गया. स्कूटर की बिक्री कमोबेश समान रही, लेकिन मोटरसाइकिल की बिक्री में मार्च 2024 में 6 फीसदी की गिरावट देखी गई. कंपनी ने मार्च 2024 में वीडा V1 के 4,000 से अधिक स्कूटर भी बेचे, जो इसकी मासिक ईवी बिक्री का उच्चतम आंकड़ा है. वीडा ब्रांड अब देश भर के 100 से अधिक शहरों में मौजूद है. वर्ष के दौरान, हीरो ने एक इंटरऑपरेबल चार्जिंग नेटवर्क के लिए एथर एनर्जी के साथ साझेदारी की, जिसने अपने ग्राहकों को 100 शहरों में 2,000 से अधिक चार्जिंग पॉइंट दिए.

     Hero Pleasure sports variant edited 3

    कुल मिलाकर, हीरो मोटोकॉर्प के लिए वित्त वर्ष 2024, वित्त वर्ष 2023 से बेहतर साबित हुआ. वित्त वर्ष 2024 में, हीरो मोटोकॉर्प ने 125 cc से 440 cc तक की छह मोटरसाइकिलें लॉन्च कीं, जिसमें एक्सट्रीम 125R, एक्सट्रीम 200S, एक्सट्रीम 160R 4V, हार्ली-डेविडसन X440, करिज़्मा XMR और हाल ही में, मैवरिक 440 शामिल है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें