लॉगिन

रॉयल एनफील्ड ने मई की कुल बिक्री में 69 प्रतिशत की गिरावट देखी

कोरोनावायरस महामहरी के चलते रॉयल एनफील्ड मई में कुल 19,113 मोटरसाइकिल ही बेच पाई जो मई 2019 से 69 % कम है
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 2, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मई के महीने में लगभग सारी वाहन कंपनियों ने पिछले साल के मुकाबले बिक्री में बड़ी गिरावट देखी है. कोरोनावायरस महामहरी के चलते रॉयल एनफील्ड भी मई में कुल 19,113 मोटरसाइकिल ही बेच पाई जो मई 2019 से 69 % कम है. पिछले साल इसी महीने कंपनी की 62,371 मोटरसाइकिलें बिकी थीं. इनमे से 18,429 बाइक्स देश में बिकीं जो पिछले साल मई में बेची गई 60,211 इकाइयों की तुलना में 69 प्रतिशत कम है. इस बार 648 बाइक्स का निर्यात हुआ, जो कि मई 2019 में निर्यात की गई 2,160 इकाइयों की तुलना में 68 प्रतिशत की गिरावट है.

    5hf0fsf8

    रॉयल एनफील्ड अगले तीन से चार वर्षों में एक के बाद एक नई बाइक्स लाने जा रही है

    रॉयल एनफील्ड ने देश में 1 अप्रैल, 2019 और 31 मई, 2019 के बीच 1,19,348 बाइक्स बेचीं थीं, उसकी तुलना में इस वर्ष की गिरावट 85 प्रतिशत दर्ज की गई है. इसी तरह, निर्यात भी 87 फीसदी घट गया, जबकि पिछले साल 1 अप्रैल से 31 मई के बीच 5,902 बाइक्स निर्यात हुईं थीं, इस बार यह आंकड़ा महज 775 यूनिट पर रुक गया. कुल मिलाकर पिछले साल 1 अप्रैल से 31 मई के बीच की बिक्री 1,25,250 इकाई थी, जो इस साल समान समय में बेची गई 19,204 इकाइयों की तुलना में 85 फीसदी अधिक है.

    यह भी पढ़ें: एक्सक्लूसिव: रॉयल एनफील्ड 350 सीसी और 650 सीसी के बीच एक नया प्लेटफॉर्म लाएगी

    रॉयल एनफील्ड अगले तीन से चार वर्षों में एक के बाद एक नई बाइक्स लाने जा रही है, कंपनी के सीईओ विनोद दासरी ने कारएंडबाइक के साथ ऑनलाइन शो फ्रीवीलिंग में इसका खुलासा किया. प्रत्येक प्लेटफ़ॉर्म पर नए मॉडल और वेरिएंट के साथ, रॉयल एनफील्ड हर तिमाही एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने का इरादा रखती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें