लॉगिन

टू-व्हीलर की बिक्री नवंबर 2020: बजाज ऑटो की बिक्री 5% बढ़ी

नवंबर 2020 में बजाज ऑटो की कुल बिक्री 4,22,240 वाहनों की रही, जो एक साल पहले इसी महीने हुई बिक्री से 5 प्रतिशत ज़्यादा है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 1, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो लिमिटेड ने नवंबर 2020 में बिक्री में 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने इस दौरान कुल 4,22,240 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 4,03,223 वाहन बिके थे. नवंबर 2020 में बजाज की मोटरसाइकिल बिक्री में 12 प्रतिशत की वृद्धि दिखी है जब नवंबर 2019 में बिकी 3,43,446 बाइक्स से बढ़कर इस वर्ष 3,84,993 बाइक्स बिकीं. बजाज, जो भारत से सबसे ज़्यादा मोटरसाइकिलों का निर्यात करता है, ने निर्यात में स्वस्थ 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. नवंबर 2020 में, बजाज ने विदेशी बाजारों में 1,96,797 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 1,67,109 वाहन देश से बाहर गए थे.

    यह भी पढ़ें: बजाज ने लॉन्च की नए फीचर्स के साथ CT100 KS, हुई पहले से ₹ 1,542 ज़्यादा महंगी

    45uk41r8

    अप्रैल से नवंबर की की कुल बिक्री में 26 प्रतिशत की कमी देखी गई.

    अप्रैल से नवंबर की अवधि में, एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले, बजाज ऑटो की कुल बिक्री 32,87,196 इकाईयों के मुकाबले 24,30,718 इकाईयों पर रही, यानि 26 प्रतिशत की कमी. अप्रैल से नवंबर में मोटरसाइकिल की बिक्री 21 फीसदी तक लुढ़क गई जब पिछली बार की 28,09,226 यूनिट के मुकाबले इस बार 22,19,677 यूनिट ही बिक पाए. अकेले घरेलू बाजार में, बजाज ऑटो की दोपहिया वाहनों की बिक्री 15,51,139 से घटकर 2020 में 11,93,002 इकाई रह गई. इसी अवधि में दोपहिया वाहनों का निर्यात भी 18 प्रतिशत कम हो गया, जो 2019 में 12,58,087 इकाई से घटकर 2020 में इसी अवधि में 10,26,675 इकाई रह गया.

    bhg17v7k

    बजाज भारत से सबसे ज़्यादा मोटरसाइकिलों का निर्यात करता है. 

    नवंबर 2020 में बजाज ऑटो की कुल कमर्शयल वाहनों की बिक्री 38 प्रतिशत घटकर 37,247 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 59,777 इकाई थी. अकेले घरेलू बाजार में, सीवी की बिक्री नवंबर 2019 में बिकी 31,438 इकाई से 66 प्रतिशत घटकर महज 10,737 इकाई रह गई.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें