लॉगिन

बजाज ऑटो ने नवंबर 2021 में घरेलू बिक्री में 23 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की

बजाज ऑटो मोटरसाइकिलों की दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा निर्माता है, और भारत में मोटरसाइकिलों का सबसे बड़ा निर्यातक है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 1, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो ने दोपहिया और कमर्शियल वाहनों की नवंबर 2021 में हुई कुल बिक्री की जानकारी दी है. नवंबर 2020 में 4,22,240 वाहनों की बिक्री की तुलना में नवंबर 2021 में कंपनी के 3,79,276 वाहनों बिक्री हुई है. यानि पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. नवंबर 2021 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री में 12 फीसदी की गिरावट आई है. नवंबर 2020 में बेची गई 3,84,993 यूनिट्स की तुलना में 3,38,473 वाहनों की बिक्री दर्ज की गई है. भारत के सबसे बड़े दोपहिया निर्यातक की विदेशी दोपहिया बिक्री सपाट बनी हुई है, घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री नवंबर 2020 में 1,88,196 इकाइयों से घटकर नवंबर 2021 में 1,44,953 इकाई रह गई है.

    fiv1ic2बजाज पल्सर N250 और पल्सर F250 को हाल ही में पेश किया गया है.

    वास्तव में, बजाज ऑटो की कुल घरेलू बिक्री ( दोपहिया और कमर्शियल वाहनों दोनों की) नवंबर 2021 में 20 प्रतिशत घटकर 1,58,755 यूनिट्स रह गई, जो नवंबर 2020 में 1,98,933 यूनिट्स थी. जबकि कंपनी का कुल निर्यात सपाट रहा. नवंबर 2021 में 2,20,521 वाहन निर्यात हुए और नवंबर 2020 में यह आंकड़ा 2,23,307 था. हालांकि, घरेलू बाजार में कमर्शियल वाहनों की बिक्री बढ़ रही है. नवंबर 2021 में बिके 13,802 वाहनों की तुलना में नवंबर 2020 में 10,737 वाहनों बिक्री के साथ 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

    यह भी पढ़ें: कार बिक्री नवंबर 2021: एमजी मोटर इंडिया के आंकड़ों में आई 40% गिरावट

    अप्रैल से नवंबर 2021 की अवधि में, बजाज ऑटो की कुल दोपहिया बिक्री सपाट रही, जिसमें 11,74,391 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि अप्रैल से नवंबर 2020 की अवधि के दौरान 11,93,002 यूनिट की बिक्री हुई थी, जब भारत वैश्विक महामारी के कारण सख्त लॉकडाउन के अधीन था. हालाँकि, इस अवधि के दौरान दोपहिया निर्यात में वृद्धि हुई है, बजाज ऑटो ने अप्रैल से नवंबर 2021 की अवधि के दौरान विदेशी बाजारों में 14,84,605 यूनिट की बिक्री दर्ज की और अप्रैल से नवंबर 2020 की अवधि के दौरान निर्यात किए गए 10,26,675 वाहनों की तुलना में 45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

    ff4hccgsबजाज ऑटो मोटरसाइकिलों की दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा निर्माता है.

    बजाज ऑटो मोटरसाइकिलों की दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा निर्माता है, और भारत में मोटरसाइकिलों का सबसे बड़ा निर्यातक है. कंपनी 70 देशों में अपने वहनों की बिक्री करती है. बजाज ऑटो के प्लांट पुणे के पास चाकन, औरंगाबाद के पास वालुज और उत्तराखंड के पंतनगर में हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on December 1, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें