लॉगिन

टू-व्हीलर बिक्री अक्टूबर 2020: होंडा ने दर्ज की 2 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अक्टूबर 2020 की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 3, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अक्टूबर 2020 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की है. कंपनी ने पिछले महीने कुल 527,180 दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जो अक्टूबर 2019 में बिकी 517,845 इकाइयों से 2 प्रतिशत ज़्यादा है. होंडा की घरेलू दोपहिया वाहन बिक्री पिछले साल अक्टूबर में बेची गई 487,819 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने 494,459 इकाई थी, यानि 1 प्रतिशत ज़्यादा. अन्य बाजारों में अपने मॉडलों की बढ़ती मांग और यूरोप में अपनी बीएस 6 मोटरसाइकिलों के निर्यात की वजह से, होंडा ने अक्टूबर 2020 में 32,721 वाहन निर्यात किए जो अक्टूबर 2019 में भेजे गए 30,026 वाहनों से 9 प्रतिशत ज़्यादा है.

    यह भी पढ़ें: होंडा H'Ness CB350 अब ₹ 43,000 की बचत के साथ पेश

    ph4jlr6c

    होंडा ने घरेलू बाज़ार में अक्टूबर 487,819 वाहन बेचे.

    कंपनी के सेल्स और मार्केटिंग के डायरेक्टर यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, "अक्टूबर के अंत में, हमारे नेटवर्क को लगभग 100 प्रतिशत खोला गया है और दुर्गा पूजा और दशहरा के दौरान बिक्री में 2019 के मुकाबले वृद्धि दर्ज की गई है. नई लॉन्च की गई H'ness CB350 ने बहुत कम समय में शानदार प्रतिक्रिया हासिल की है. हमारी पहली 350 cc मिड-साइज़ मोटरसाइकिल की बिक्री शुरू होने के 1 महीने से भी कम समय में, हमारा उत्पादन नवंबर तक बुक हो गया है, और नई बुकिंग भी जारी है. बाजार में सकारात्मक भावनाओं की वापसी के साथ, होंडा धनतेरस और दिवाली के लिए तैयार है."

    v14vrch8

    नई लॉन्च की गई H'ness CB350 ने बहुत कम समय में शानदार प्रतिक्रिया हासिल की है.

    कंपनी ने हाल ही में अपनी टू-व्हीलर्स की अधिक बिक्री के लिए मौजूदा त्योहारी सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 'होंडा सुपर 6' ऑफर की पेशकश की थी. होंडा सुपर 6 त्योहारी सीज़न की पेशकश छह ऑफर्स का गुलदस्ता है, जिसमें कुल रु 11,000 तक की बचत हो सकती है. इसमें सस्सी लोन योजनाएं के साथ पहले तीन महीनों के लिए ईएमआई पर 50 प्रतिशत की छूट भी शामिल है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें