लॉगिन

टू-व्हीलर्स बिक्री दिसंबर 2020: टीवीएस को मिली 17.5 प्रतिशत की बढ़त

टीवीएस मोटर कंपनी ने दिसंबर 2020 में कुल 258,239 इकाइयाँ बेचीं , जबकि पिछले साल इसी महीने 215,619 वाहन बिके थे.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 5, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टीवीएस मोटर कंपनी ने दिसंबर 2020 के महीने के लिए अपने मासिक बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की है. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में बिकी 231,571 इकाइयों की तुलना में दिसंबर 2020 में 272,084 इकाइयों की कुल बिक्री दर्ज की, यानि 17.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. नवंबर 2020 में बेची गई 247,789 इकाइयों की तुलना में दिसंबर 2020 में भी बिक्री में 9.8 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. टीवीएस की कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री दिसंबर 2020 में 258,239 इकाइयों के साथ 20 प्रतिशत बढ़ी, जबकि पिछले साल इसी महीने में 215,619 इकाइयों की बिक्री हुई थी.

    j92ti5ts

    भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता ने दिसंबर 2020 में 77,705 यूनिट स्कूटरों की बिक्री की

    दिसंबर 2020 में कुल मोटरसाइकिल की बिक्री में 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. यहां कुल 119,051 बाइक्स बिकीं जबकि दिसंबर 2019 में 93,697 बाइक्स बिकी थीं. इसके अलावा, भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता ने दिसंबर 2020 में 77,705 यूनिट स्कूटरों की बिक्री की, जबकि दिसंबर 2019 में 74,716 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, यानि 4 प्रतिशत की वृद्धि. हालाँकि, दिसंबर 2020 में घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसे 176,912 इकाइयों का दर्ज किया गया, जबकि दिसंबर 2019 में 157,244 इकाइयां बिकी थीं.

    यह भी पढ़ें: टीवीएस ने ₹ 15 करोड़ में ख़रीदा चालक व्यवहार का आंकलन करने वाला स्टार्ट-अप

    टीवीएस मोटर कंपनी द्वारा बेचे गए कुल तिपहिया वाहन दिसंबर 2020 में 15,895 इकाइयों के मुकाबले दिसंबर 2020 में 13,845 इकाई थी, यानि कंपनी ने 13.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. जहां तक ​​निर्यात का संबंध है, कंपनी ने दिसंबर 2019 में 73,512 इकाइयों की तुलना में दिसंबर 2020 में कुल 94,269 इकाइयों का निर्यात किया, जिसमें 28 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. दिसंबर 2020 में दोपहिया वाहनों के निर्यात में 81,327 इकाइयां शामिल थीं, जबकि दिसंबर 2019 में 58,375 इकाइयों के मुकाबले 39 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें