लॉगिन

जल्द लॉन्च होने वाली ह्यून्दे क्रेटा एन लाइन का कैबिन 11 मार्च को लॉन्च से पहले आया सामने

ह्यून्दे ने हाल ही में ₹25,000 में एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू की थी, इसकी लॉन्चिंग 11 मार्च को होने वाली है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 7, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • क्रेटा एन लाइन को ऑल-ब्लैक कलर स्कीम और लाल लहजे के साथ एक स्पोर्टियर कैबिन मिलता है
  • ह्यून्दे ने हाल ही में ₹25,000 में एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू की थी
  • इसे ताकत 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन से मिलती है

ह्यून्दे ने ऑनलाइन टीज़र तस्वीरों की एक श्रृंखला में आगामी क्रेटा एन लाइन के कैबिन का खुलासा किया है. पहले आई वेन्यू एन लाइन और i20 एन लाइन की तरह ही, ह्यून्दे क्रेटा एन लाइन में भी इसके स्पोर्टी दिखने वाले कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ मानक वैरिएंट के समान कैबिन लेआउट है. ह्यून्दे ने हाल ही में ₹25,000 में एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू की थी, इसकी लॉन्चिंग 11 मार्च को होने वाली थी.

Upcoming Hyundai Creta N Line Interior Revealed Ahead Of March 11 Launch

ह्यून्दे क्रेटा एन लाइन को ऑल-ब्लैक कलर स्कीम और लाल लहजे के साथ एक स्पोर्टियर कैबिन मिलता है

 

क्रेटा एन लाइन का कैबिन पूरी तरह से ब्लैक है और इसके चारों ओर लाल रंग की सिलाई है जो इसे स्पोर्टी लुक देती है. एसयूवी में मैटेलिक फिनिश के साथ नए एक्सेलेरेटर और ब्रेक पैडल के साथ एक नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी मिलता है. इसके अलावा, कैबिन में 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले की सुविधा जारी है और यह डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें और 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स से लैस है.

 

यह भी पढ़ें: ह्यून्दे वेन्यू का नया एग्जीक्यूटिव टर्बो वेरिएंट लॉन्च हुआ, कीमत Rs. 9.99 लाख

 

ह्यून्दे ने पहले खुलासा किया था कि एन लाइन 70 से अधिक सुरक्षा फीचर्स के साथ आएगी, जिनमें से 42 सभी वैरिएंट में मानक होंगे. इनमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी) शामिल हैं.

Upcoming Hyundai Creta N Line Interior Revealed Ahead Of March 11 Launch 2

ह्यून्दे ने हाल ही में तस्वीरों की एक श्रृंखला में क्रेटा एन लाइन का खुलासा किया था

 

ह्यून्दे ने तस्वीरों की एक श्रृंखला में क्रेटा एन लाइन के बाहरी हिस्से का भी खुलासा किया था. एसयूवी को नई ग्रिल और एन लाइन बैजिंग के साथ एक बदला हुआ चेहरा मिलता है. एन लाइन में बड़े एयर इनटेक के साथ नए फ्रंट बम्पर के साथ हेडलाइट्स के लिए बड़े वर्टिकल क्लस्टर भी मिलते हैं. पीछे की तरफ, इसमें नए बम्पर के साथ ब्लैक डिफ्यूज़र के साथ नया ट्विन-टिप एग्जॉस्ट दिया गया है. इसके अलावा, एन लाइन में एक काली छत, इसके बॉडी के निचले हिस्से पर लाल लहजे, साथ ही लाल ब्रेक कैलिपर्स के साथ नए 18 इंच के अलॉय व्हील भी मिलते हैं.

 

उम्मीद है कि क्रेटा एन लाइन अपने मानक मॉडल की तुलना में बेहतर स्टीयरिंग के साथ एडवांस सस्पेंशन सेटअप से लैस होगी. इसमें 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो 158 बीएचपी की ताकत और 253 एनएम टॉर्क पैदा करता है. इसे 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा, लेकिन हमें उम्मीद है कि विकल्प के रूप में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी पेश किया जाएगा.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें