लॉगिन

जल्द आने वाली किआ EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर भारतीय सड़कों पर देखी गई

EV को हैदराबाद में भारत में परीक्षण करते हुए देखा गया है, यह सुझाव देता है कि मॉडल का लॉन्च जल्द हो सकता है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 8, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    कुछ दिनों पहले हमने आपको सबसे पहले बताया था कि किआ की इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर EV6 भारत आ रही है और अपनी एक्सक्लूसिव खबर में हमने देश में इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च की समयसीमा के बारे में जानकारी दी थी. EV को हैदराबाद में भारत में परीक्षण करते हुए देखा गया है, जो यह सुझाव देता है कि मॉडल का लॉन्च जल्द हो सकता है. नई किआ EV6 की इस तिमाही के अंत में बिक्री पर जाने की उम्मीद है और यह पूरी तरह से आयात होकर भारत में आएगी.

    lcbhb1i8

    किआ और ह्यून्दे ने मिलकर 2024 तक भारत में छह ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल लाने की योजना बनाई है. 

    फिलहाल हमें अभी भी इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि भारत को कौन सा मॉडल मिलेगा क्योंकि विदेशी बाजारों में यह कई तरह के वेरिएंट के साथ पेश की जाती है. रेंज 58kWh बैटरी पैक के साथ शुरू होती है जो 168 bhp सिंगल-मोटर के साथ रियर-व्हील ड्राइव (RWD), या दो-मोटर सेट-अप के साथ ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) रुप में आती है जो 235hp बनाता है. इसके अलावा एक बड़ा 77.4 kWh बैटरी पैक भी है और सबसे महंगा मॉडल GT है जो लगभग 578 bhp और 740 Nm का पीक टॉर्क बनाता है.

    यह भी पढ़ें: Exclusive: ह्यून्दे IONIQ 5 और किआ EV6 के भारत लॉन्च की सारी जानकारी

    कार के कैबिन में डुअल-स्क्रीन लेआउट होगा, जिसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए टचस्क्रीन भी शामिल है. EV6 कनेक्टेड कार तकनीक, ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सेफ्टी फीचर्स (ADAS) से भी लैस होगी. किआ और ह्यून्दे ने मिलकर 2024 तक भारत में छह ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल लाने की योजना बनाई है और किआ EV6 उनमें से एक है.

    तस्वीर: PowerDrift

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें