लॉगिन

फोक्सवैगन टाइगुन जीटी एज ट्रेल एडिशन भारत में Rs. 16.30 लाख में हुआ लॉन्च

नये जीटी एज मॉडल की खासियतों में 16 इंच के काले अलॉय व्हील, एक कंट्रास्ट छत और वैरिएंट के लिए खास डिकल्स और लेदरेट सीट कवर हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 2, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    2023 की शुरुआत में सामने के बाद फोक्सवैगन इंडिया ने अब ₹16.30 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर टाइगुन जीटी एज ट्रेल एडिशन को लॉन्च किया है. इस कीमत के साथ ट्रेल एडिशन  टाइगुन की कीमत मानक जीटी ट्रिम से ज्यादा नहीं है जिस पर यह वैरिएंट आधारित है. मूल रूप से एक कॉन्सेप्ट के रूप में दिखाए गए ट्रेल थीम का उद्देश्य एक एसयूवी के रूप में टाइगुन की पहचान को मजबूत करना है, और इसको दिखने में बेहतर बनाना है कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ. फोक्सवैगन ने टाइगुन जीटी एज ट्रेल एडिशन को तीन रंगों में पेश किया है, जिसमें रिफ्लेक्स सिल्वर, कैंडी व्हाइट और कार्बन स्टील ग्रे शामिल है. एसयूवी की डिलेवरी नवंबर के अंत में शुरू होगी.

    volkswagen taigun gt edge trail edition launched at rs 1630 lakh in india carandbike 2

    काले अलॉय व्हील और डिकल्स ट्रेल एडिशन को स्पष्ट रूप से अलग करने में मदद करते हैं

     

    बाहर की तरफ टाइगुन जीटी एज ट्रेल एडिशन पर खास काले रंग के 16 इंच के अलॉय व्हील हैं, साथ ही छत की रेलिंग पर लगे बार, विंग मिरर केसिंग के लिए लाल इंसर्ट, एक कंट्रास्ट छत, पीछे के दरवाजे पर फैले डिकल्स और तीन क्वार्टर पैनल पर'ट्रेल एडिशन' की बैजिंग दी गई है.

    volkswagen taigun gt edge trail edition launched at rs 1630 lakh in india carandbike 3

    नई जीटी एज मॉडल पर लेदरेट सीट कवर पर 'ट्रेल' बैजिंग है

     

    टाइगुन जीटी एज ट्रेल एडिशन में 'ट्रेल' एम्बॉसिंग, स्टेनलेस स्टील पैडल और एक डुअल-व्यू डैशकैम के साथ नए लेदरेट सीट कवर मिलते हैं. बाकी फीचर्स की सूची मानक टाइगुन जीटी की तरह ही है, इसलिए ट्रेल एडिशन में हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट फॉग लैंप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लिए टच पैनल, ऑटो हेडलाइट्स और वाइपर, वायरलेस फोन चार्जिंग, रिवर्स कैमरा और पावर्ड विंग मिरर भी है.

     

    यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन टाइगुन जीटी एज ट्रेल एडिशन भारत में 2 नवंबर को होगा लॉन्च

     

    टाइगुन जीटी एज ट्रेल एडिशन के साथ उपलब्ध एकमात्र इंजन 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल है जो अधिकतम 148 बीएचपी की ताकत और 250 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो ट्रेल एडिशन के साथ पेश किया जाने वाला एकमात्र गियरबॉक्स है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें